VIDEO: असली बंदूक के साथ मस्ती कर रहा था शख्स, धाएं से आई गोली चलने की आवाज और फिर...
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि असली बंदूक को खिलौना समझकर उसके साथ खेलना एक शख्स को कितना भारी पड़ गया है. यह वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. इसको जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई.
![VIDEO: असली बंदूक के साथ मस्ती कर रहा था शख्स, धाएं से आई गोली चलने की आवाज और फिर... Weird News Hindi Man Having Fun With Real Gun Got Shot Viral Video VIDEO: असली बंदूक के साथ मस्ती कर रहा था शख्स, धाएं से आई गोली चलने की आवाज और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/87788d97e61c6de09a6593efedc700ac1697537365639635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई बार हमारे द्वारा की जाने वाली छोड़ी-ब़़ड़ी लापरवाहियों की वजह से हमारी जान मुश्किल में पड़ जाती है. लापरवाही के कई हैरान करने वाले वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो देखने को मिल रहा है, वह काफी चौंकाने वाला है. दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि असली बंदूक को खिलौना समझकर उसके साथ खेलना एक शख्स को कितना भारी पड़ गया है. यह वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. इसको जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने ऑफिस में बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहा है. जबकि एक दूसरा व्यक्ति उसके कैबिन में किसी काम से आया है. जिस टेबल पर लैपटॉप रखा हुआ था, उसी पर एक पिस्तौल भी रखी हुई थी. दूसरे व्यक्ति ने उस पिस्तौल को नकली समझकर अपने हाथ में उठा लिया और उसको घूर-घूरकर देखने लगा. एकाएक न जाने उसके दिमाग में क्या आया कि उसने मस्ती-मस्ती में ही बंदूक चला दी. बंदूक चलने के बाद शख्स सकपका जाता है, क्योंकि उसे इस बात का बिल्कुल अंदाज नहीं होता कि जो बंदूर उसने उठाई थी, वो असली थी.
हाथ में लगी गोली
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदूक चलने से कुर्सी पर बैठा शख्स डर जाता है और मुंह घुमा लेता है. जबकि जिस शख्स ने बंदूक उठाई थी, उसकी एक उंगली पर गोली लग जाती है. वह अपना हाथ झटकता है और सीधा कैबिन से बाहर चला जाता है.
पहले भी हुई हैं ऐसी कई घटनाएं
वीडियो में शख्स की उंगली से खून निकलते देखा जा सकता है. उसकी जिस उंगली में गोली लगी थी, वह उंगली मुंड जाती है. बता दें कि यह कोई पहली वीडियो नहीं है, जिसमें मस्ती-मस्ती में असली बंदूक चल गई. इस तरह की कई वीडियोज़ पहले भी सामने आ चुकी हैं. इस वीडियो को 'एक्स' पर @InsaneRealitys नाम के एक अकाउंट यूजर ने शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: मां नहीं 'डायन' है ये औरत! अंधेरे कमरे में अपनी 3 साल की बच्ची को किया बंद, फिर तड़पा-तड़पाकर मार डाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)