'मोमोज़' खाने के शौकीन लोगों को हिलाकर रख देगा ये VIDEO, मन में भर जाएगी घिन
Viral Video: चीन में अलग-अलग जानवरों और कीड़े-मकोड़ों को स्वाद लेकर खाया जाता है. इन्हें न सिर्फ फ्राई किया जाता है, बल्कि उबालकर और पकाकर भी खाया जाता है.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके का खाना खाया जाता है. कोई सिर्फ शाकाहारी भोजन करता है तो कोई विभिन्न जानवरों का मांस खाता है. कुछ देश के लोग तो कीड़े मकोड़ों तक को खा डालते हैं. घिनौना खाना खाने के मामले में चीन हमेशा से बदनाम रहा है. चीन वही देश है जिसपर दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार करने का आरोप लगा था. ऐसा दावा किया गया था कि चीन के लैब से ही यह बीमारी फैली. चीन के लोग ऐसी-ऐसी डिश खाते हैं, जिनको खाना तो दूर आप उन्हें खाने के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे.
चीन में अलग-अलग जानवरों और कीड़े-मकोड़ों को स्वाद लेकर खाया जाता है. इन्हें न सिर्फ फ्राई किया जाता है, बल्कि उबालकर और पकाकर भी खाया जाता है. चीन के स्ट्रीट फूड से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते रहते हैं. अब इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका मन घिन से भर जाएगा. इस वीडियो में एक शख्स मोमोज़ बनाता नजर आ रहा है. आपने कई बार पनीर, सोयाबीन, पत्ता गोभी, नॉनवेज और न जाने कितनी ही तरह के मोमोज़ खाए होंगे. लेकिन इस वीडियो में जो मोमोज़ बनाया गया है, वह आप खाना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करेंगे.
देखें मोमोज़ मेकिंग का घिनौना वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोमोज़ में सांप सहित कई कीड़े-मकोड़ों को डाला जा रहा है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी कीड़े जिंदा थे. यानी इन्हें जिंदा ही मोमोज़ में भर दिया गया और फिर स्टीमर में पकाकर तैयार कर दिया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मोमोज़ में कीड़ों को भरा जाता है, तब उनमें से दो सांप बाहर निकलकर आ जाते हैं. इस घिनौनी वीडियो को देखने के बाद मोमोज़ लवर के पसीने छूट गए हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कोई उनके फेवरेट फास्ट फूड का इस कदर बुरा हाल कर सकता है.
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन?
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'एक दिन समय इस बात का गवाह बनेगा कि इन लोगों ने इंसानों को भी खाना शुरू कर दिया.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जो लोग मोमोज़ खाना पसंद करते हैं. प्लीज इसे भी खाएं.'
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दी शानदार कराओके परफॉर्मेंस, जिसने भी देखा ये VIDEO...बस देखता ही रह गया