(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
परिवार से बिल्कुल अलग दिखता था बेटा, शख्स को पत्नी पर हुआ शक, कराया DNA टेस्ट, मगर सच्चाई जानकर उड़ गए होश
उसको हमेशा यह बात परेशान करती थी कि दूसरे नंबर वाला बेटा सबसे अलग क्यों दिखता है. उसके फीचर्स फैमिली से मैच क्यों नहीं करते. शख्स को अपनी पत्नी पर शक था कि उसने उसके साथ बेवफाई की है.
हर व्यक्ति के अपने कुछ रहस्य होते हैं, जिन्हें वह सिर्फ अपने तक ही रखना सही मानता है. क्योंकि अगर ये दूसरो को मालूम चल जाए तो जिंदगी में भूचाल भी आ सकता है या रिश्ते कमजोर पड़ सकते हैं. हालांकि तब क्या हो, जब परिवार के लोग ही एक दूसरे से जरूरी रहस्यों को छिपाने लग जाए? इसी बात से नाराज एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेवफाई करने का आरोप लगाकर तुरंत ही शादी के रिश्ते को खत्म कर दिया.
दरअसल शख्स के तीन बेटे हैं. उसको हमेशा यह बात परेशान करती थी कि दूसरे नंबर वाला बेटा सबसे अलग क्यों दिखता है. उसके फीचर्स फैमिली से मैच क्यों नहीं करते. शख्स को अपनी पत्नी पर शक था कि उसने उसके साथ बेवफाई की है. हालांकि बिना सबूत के वह उसपर आरोप नहीं लगा सकता था. इसलिए उसने बच्चे से DNA मैच करने के लिए किट मंगवा ली. इस बारे में उसने अपनी पत्नी से भी बताया, जिसपर उसने आपत्ति जाहिर की. हालांकि इसके बावजूद शख्स ने डीएनए टेस्ट किया, जिसमें सामने आया कि जिस बच्चे को वह किसी दूसरे का मान रहा था, वह उसी का बच्चा है. यानी वह ही बच्चे का असली पिता है.
पत्नी ने मांगा तलाक
यह पता चलने के बाद शख्स के मन को शांति मिली. लेकिन पत्नी को यह बात दिल पर लग गई. वह बहुत परेशान हो गई. जिसके बाद उसने बच्चों को लेकर अपने पैरेंट्स के घर जाने की इच्छा जाहिर की. पत्नी को पति का उसपर शक करना और वफादारी को जांचना अच्छा नहीं लगा. उसने कहा कि इस गलती के लिए वह उसे कभी-भी माफ नहीं करेगी. शख्स ने कई बार अपना तर्क पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और उसे पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. यहां तक कि पत्नी ने उसे तलाक देने का भी फैसला कर लिया.
चरित्र पर उठाई उंगली
शख्स ने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझसे तलाक की मांग की, क्योंकि अब उसे मुझपर भरोसा नहीं रह गया था. मैंने उसके चरित्र पर उंगली उठाई थी. अपने ही बच्चे को किसी दूसरे का बच्चा बताया था. उसे सबसे ज्यादा यह बात बुरी लगी कि मैंने बच्चे के साथ बुरा व्यवहार किया. उसको कचरे की तरह ट्रीट किया. शख्स ने कहा, 'मेरे बच्चे मुझसे अब बात नहीं करेंगे और पत्नी तलाक मांग रही है. मैं पहले दो रिलेशनशिप्स में धोखा दिया था. लेकिन मैंने अपनी पत्नी को कभी धोखा नहीं दिया. उसने भी कहा कि उसने मुझे कभी धोखा नहीं दिया.'
शख्स ने यूजर्स से पूछा 'क्या करूं?'
शख्स ने रेडिट पर यूजर्स से पूछा कि वह इस स्थिति से कैसे निपटे और क्या करे. इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा, 'ये शख्स बार-बार कह रहा है कि पत्नी सिर्फ डीएनए टेस्ट करने के लिए उसे तलाक दे रही है, जबकि वो इस कारण से ऐसा नहीं रही है. वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि पति ने एक बेटे के साथ बुरा व्यवहार किया और पत्नी पर शक किया. पत्नी उसके बुरे रवैये के कारण उसे तलाक दे रही है'.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के झंडे में शामिल हरे और सफेद रंग का क्या मतलब है? जानिए