फूड ऐप से ऑर्डर किया था मिल्कशेक, मगर घर पहुंचा गया यूरिन! जानिए क्या है पूरा मामला
शख्स ने बताया कि उसने बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ ऑर्डर को अनबॉक्स किया था. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसे पेशाब पीना पड़ जाएगा.
एक शख्स ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से फ्राइज़ और मिल्कशेक ऑर्डर किया था. लेकिन उसे मिल्कशेक के बजाय कुछ ऐसा डिलीवर कर दिया गया, जिसे पीने के बाद शख्स के उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शख्स का नाम कालेब वुड है, जो अमेरिका के उटाह का रहने वाला है. कालेब ने कहा कि उसने फूड डिलीवरी ऐप से मिल्कशेक ऑर्डर किया था. जब पार्सल घर पर पहुंचा और उसने खाने के लिए इसे खोला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें मिल्कशेक नहीं था, बल्कि 'पेशाब शेक' था.
शख्स ने बताया कि उसने बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ ऑर्डर को अनबॉक्स किया था. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसे पेशाब पीना पड़ जाएगा. उसने लोकल मीडिया को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके जीवन का सबसे बुरा अनुभव है. कालेब ने बताया कि जब उसने कप में स्ट्रॉ डाला और ड्रिंक को पीना शुरू किया तो उसे बहुत अजीब सा लगा. ड्रिंक की अपने स्तर पर जांच करने के बाद उसे मालूम चला कि वह जिस ड्रिंक को मिल्कशेक समझकर पी रहा था, वो तो असल में पेशाब था.
ऐसे सामने आया सच
कप में पेशाब होने की बात पता चलने के बाद कालेब ने डिलीवरी पार्टनर को कॉल किया और इस घटना की शिकायत की. डिलीवरी पार्टनर ने फिर एक ऐसा राज खोला जिसकी उम्मीद कालेब को नहीं थी. उसने बताया कि डिलीवरी के बिज़ी दिनों में वो अक्सर अपने साथ एक एक्सट्रा कप रखता है, जिसमें वह पेशाब करता है. उसने गलती से वही कप कालेब को डिलीवर कर दी.
कंपनी ने डिलीवरी पार्टनर को निकाला
सच सामने आने के बाद कालेब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने कंपनी से रिफंड की मांग की और कस्टमर केयर को इसकी सूचना दी. फूड डिलीवरी कंपनी ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उस डिलीवरी पार्टनर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया, जिसने कालेब को मिल्कशेक वाले कप के बजाय पेशाब वाले कप की डिलीवरी की थी.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ट्रेन की पटरियों पर क्यों फैलाई जाती हैं गिट्टियां? जानें जवाब