सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त कुछ लोग अक्सर अजीबोगरीब हरकतें नजर आते हैं. कई बार उनकी वजह से सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स स्कूटर चलाता हुआ नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि स्कूटर चला रहा है तो इसमें हैरान होने वाली क्या बात है. दरअसल जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि शख्स बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए स्कूटर चला रहा है. शख्स स्कूटर पर ऐसे बैठा हुआ है, जैसे घर पर रखी कुर्सी पर बैठा हो.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने हेलमेट पहना हुआ है और वो हाईवे पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ा रहा है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स स्कूटर बिना हैंडल्स को पकड़े ही चला रहा है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स हाथ पर हाथ धरकर आराम से स्कूटर पर बैठा है. स्कूटर तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही है. स्कूटर के आसपास कई और गाड़ियां हैं, जो हाईवे पर तेज रफ्तार में भाग रही हैं. उसके आसापस से गुजर रहीं गाड़ियों में मौजूद लोग भी शख्स के स्कूटर चलाने का अंदाज देखकर डर गए.
हाईवे पर चलाई खतरनाक अंदाज में स्कूटर
शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे खुद की राइडिंग स्किल्स पर बहुत ज्यादा भरोसा है. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि शख्स किसी बात को लेकर उदास है, इसलिए उसका मन स्कूटर चलाने का नहीं कर रहा. बात चाहे जो भी रही हो, लेकिन हाईवे पर इस तरह गाड़ी चलाना न सिर्फ शख्स की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बल्कि सड़क पर दौड़ रहीं बाकी गाड़ियों के लिए भी खतरनाक है.
यूजर्स का भड़का गुस्सा
इस वीडियो को देखकर कई लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़क गया है. एक यूजर ने कहा, 'यमराज शायद आज छुट्टी पर हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि ये घर तक पहुंचेगा या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन ऊपर जरूर पहुंच जाएगा'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर यमराज ने देख लिया न तो गजब हो जायेगा.'
ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड पहली बार कनाडा पहुंचा तो गर्लफ्रेंड हो गई 'पागल', एयरपोर्ट पर कर दिया कुछ ऐसा कि Video हो गई वायरल