सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद किसी का भी बुरा दिन अच्छे में तब्दील हो सकता है. सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स गाय को बैठाकर बाइक दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. बाइक पर आपने अब तक बकरे, कुत्तों या बिल्लियों को सवारी करते देखा होगा. क्योंकि ये छोटे जानवर होते हैं, इसलिए इन्हें कहीं भी ले जाना या ले आना मुश्किल नहीं होता. हालांकि क्या आपने कभी किसी को गाय को बाइक पर ले जाते हुए देखा है? बेशक नहीं देखा होगा, क्योंकि गाय का शरीर काफी भारी और बड़ा होता है, ऐसे में उसको बाइक पर लेकर जाने का रिस्क कोई नहीं लेता.


हालांकि सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने यह कारनामा कर दिखाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी बाइक की आगे वाली सीट पर एक गाय को बैठाया हुआ है. जबकि वह खुद पीछे बैठा है. गाय को बैठाकर भी शख्स उतनी ही तेजी से बाइक दौड़ा रहा है, जितना वो अकेले होने पर दौड़ाता. यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि पूरे सफर के दौरान गाय ने अपने मालिक को बिल्कुल परेशान नहीं किया. वह चुपचाप उसी पोजिशन में बाइक पर बैठी रही, जिस पोजिशन में उसके मालिक ने उसे बैठाया था. गाय ने कहीं भी हिलने-डुलने की कोशिश नहीं. अगर वह ऐसा करती तो इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता और दोनों हादसे का शिकार हो जाते.



यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन्स


जब कार में बैठे कुछ लोगों की नजर इस बाइक सवार गाय पर पड़ी तो वह भी नजारा देखकर दंग रह गए. उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. उन्हें लगा कि वह कोई सपना देख रहे हैं. इन लोगों ने तुरंत गाय का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं सोच रहा हूं कि शख्स ने गाय को बाइक पर बैठाया कैसे होगा.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'गाय कितनी शांत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आखिर ये गाय के साथ बाइक पर सवार क्यों है?'


ये भी पढ़ें: फोन में डूबे शख्स को मिली खौफनाक सजा, एक लापरवाही के चलते खतरे में पड़ी जिंदगी, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO