छोटे-मोटे मजाक की वजह से कई बार जिंदगियां खतरे में पड़ती देखी गईं हैं. आजकल लोगों ने मजाक-मस्ती को प्रैंक का नाम दे दिया है. सोशल मीडिया पर सैकड़ों ऐसे प्रैंक वीजियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों को गुस्से में देखा जाता है. क्योंकि मजाक करते-करते कई बार लोग दायरा पार कर जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मजाक-मस्ती का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स ने मजाक की सारी हदें पार कर दी हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किसी शॉप की कुर्सी पर बैठा है. जबकि एक महिला उसके बगल में खड़ी है. महिला किसी से फोन पर बात कर रही होती है. तभी शख्स के दिमाग में उसके साथ मस्ती करने का आइडिया आता है. जब महिला पूरी तरह से बात करने में मग्न होती है, तभी शख्स लाइटर से महिला की स्कर्ट में आग लगा देता है. स्कर्ट धीरे-धीरे धू-धू कर जलने लग जाती है. लेकिन महिला का ध्यान तब भी अपनी स्कर्ट पर नहीं जाता. वह चलते हुए दुकान से बाहर आती है कि तभी उसे अपने पैर पर जलन महसूस होती है. 


स्कर्ट को जलता देख डरी महिला


पैरों में जलन होने के बाद महिला ने पीछे मुड़कर अपनी स्कर्ट को देखा, जो जल रही थी. इसके बाद महिला हड़बड़ा गई और तुरंत आग बुझाने की कोशिश करने लगी. जब आग नहीं बुझी तो वह दुकान के अंदर गई और एक शख्स से मदद मांगने लगी. शख्स ने तुरंत महिला की स्कर्ट को झाड़कर आग बुझाने में उसकी मदद की. तब जाकर महिला की सांस में सांस आई. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि जिस शख्स ने महिला की स्कर्ट को आग के हवाले किया था, वह बुत बने अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा. उसने न तो अपनी गलती कबूली और ना ही महिला की आग बुझाने में मदद की. 



यूजर्स ने इस कृत्य को बताया 'अपराध'


अब यह तो नहीं मालूम कि शख्स ने महिला के साथ इस हरकत को अंजाम क्यों दिया. लेकिन ये घटना बहुत हैरान कर देने वाली है. क्योंकि इसकी वजह से महिला के साथ कुछ बुरा भी घटित हो सकता था. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये सरासर हत्या की कोशिश है. इस शख्स को जेल भेजा जाना चाहिए.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये अपराध है'.


ये भी पढ़ें: सरेआम 'पशु बलि' देता नजर आया शख्स, महिला ने टोका...तो दे डाली धमकी, सामने आया VIDEO