पंजाब (Punjab) से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मोगा (Moga) के रहने वाले एक शख्स को लगातार 2 सालों से पेट में तेज दर्द की समस्या हो रही थी. हालांकि उसे लगा कि शायद यह छोटी-मोटी दिक्कत होगी, इसलिए वह कभी अपनी जांच कराने के लिए नहीं गया. लेकिन जब पेट का दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया तो शख्स को मजबूरन डॉक्टर का रुख करना पड़ा. डॉक्टर ने उसका एक्स-रे किया, जिसमें ऐसी चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई, जिसे सुनने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.


डॉक्टर ने एक्स-रे करने के बाद बताया कि शख्स के पेट में अजीबोगरीब वस्तुएं पड़ी हुई मिली हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शख्स ने लॉकेट, नट, बोल्ट, चेन, ईयरफोन, स्क्रू, बटन सहित ऐसी कम से कम 60 चीजें निगल ली थीं. जब डॉक्टर ने शख्स का एक्स-रे देखा तो उन्हें खुद भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ. शख्स का नाम कुलदीप सिंह है, जिसकी उम्र 35 साल बताई गई है. कुलदीप पिछले 2 सालों से पेट में दर्द की समस्या से जूझ रहा था. यही नहीं उसे बुखार और उल्टी की भी दिक्कत थी. जब शख्स अपने बिगड़ते स्वास्थ्य से परेशान हो गया तब उसने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. 


निगल लीं 60 से ज्यादा चीजें  


जानकारी के मुताबिक, शख्स मोगा मेडिसिटी हॉस्पिटल में गया, जहां उसने अपना एक्स-रे करवाया. एक्स-रे में सामने आया कि शख्स ने 60 से ज्यादा नॉन-फूड आइटम्स खा लिए थे, जिसकी वजह से उसको लगातार पेट में दर्द की दिक्कत हो रही थी. समस्या का पता चलने के बाद डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया और पेट में मौजूद इन अजीबोगरीब चीजों को निकाला. डॉक्टर ने बताया कि शख्स ने मैग्नेट, सेफ्टी पिन, ज़िप और शर्ट के बटन तक खा लिए थे. 


हालत गंभीर


इन सभी चीजों को निकालने में और ऑपरेशन पूरा करने में डॉक्टर्स को तीन घंटे का समय लगा. डॉक्टर ने बताया कि शख्स को 'पिका डिसऑर्डर' (Pica Disorder) है, जिसकी वजह से उसे फालतू चीजें या कहें नॉन-फूड आइटम्स खाने की इच्छा हो रही थी. दरअसल पिका एक खाने से जुड़ा डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति को ऐसी चीजें खाने की इच्छा होती है, जो खाने लायक बिल्कुल नहीं होतीं. चूंकि कुलदीप ने कई नुकीली चीजें भी खा ली थीं, इसलिए उसके पेट में कई घाव बन गए थे, जिसकी वजह से उसे तेद दर्द हो रहा था. डॉक्टर ने बताया कि कुलदीप की सर्जरी तो सफल रही, लेकिन अभी वो वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत काफी गंभीर है.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लाइव टीवी पर चलने लगे लात-घूसे, आपस में भिड़े पैनलिस्ट- वीडियो जमकर वायरल