Viral Video: पहाड़ों पर चढ़ना और यात्रा करना हर किसी के लिए सुखद अनुभव होता है. लोग चिंता और तनाव से छुटकारा पाने के लिए पहाड़ों की यात्रा करते हैं. पहाड़ों पर चिकनाई होने की वजह से कई बार इसपर से फिसलने का डर रहता है. इसलिए यहां चलते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. हालांकि कुछ लोग पहाड़ों पर तेजी से चलते हैं. उन्हें इस बात का भी डर नहीं होता कि वो गिर भी सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी खतरनाक पहाड़ों पर तेजी से दौड़ता हुआ जा रहा है. शख्स ने अपने दोनों हाथों में एक थैली पकड़ी हुई है और वह खतरनाक रास्तों से बहुत ही आराम से निकल रहा है. यहां तक कि ढालान पर भी वह लड़खड़ाया नहीं और आराम से चलता चला गया. वीडियो को देखकर कई बार तो लगा कि जैसे कहीं शख्स फिसल ही न जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं है. उसने अपने कदमों को नियंत्रण में रखकर सभी मुश्किल रास्तों को बिना डरे पार कर लिया.
यूजर्स भी रह गए दंग
दरअसल पहाड़ी लोगों को पहाड़ों पर चढ़ने और चलने का अच्छा खासा अनुभव होता है. ये खतरनाक और फिसलन से भरे रास्तों पर भी बहुत ही आराम से चल लेते हैं. पहाड़ों पर चलना पहाड़ी लोगों के डेली रूटीन का हिस्सा होता है. यही वजह है कि इन्हें डर नहीं लगता. ये वीडियो सऊदी अरब या यमन का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'वो ऐसे चल रहा है जैसे उसको कोई खतरा ही नहीं है.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'मैंने कभी इतने आलसी लोगों को नहीं देखा है, जो पुल भी नहीं बना सकते.'
ये भी पढ़ें: प्लेन में मच्छरों के झुंड ने बोला हमला, मॉस्किटो स्प्रे करता नजर आया केबिन क्रू, लोगों का हुआ बुरा हाल, देखें VIDEO