कनाडा के रहने वाले मार्सेल लेब्रून ने एक ऐसा सराहनीय काम किया है, जिसके लिए उनकी हर ओर तारीफ हो रही है. उन्होंने कई ऐसे लोगों को रहने के लिए एक घर प्रदान किया है, जो बेघर थे. लेब्रून ने सॉफ्टवेयर कंपनी को लाखों रुपये में बेचने के बाद अपना पूरा का पूरा ध्यान बेघरों को घर देने में लगा दिया. अपनी कंपनी को बेचने के बाद लेब्रून ने अपने पैसों को इस नेक काम में लगाने का फैसला किया. अब वह न्यू ब्रंसविक में लगभग 600 बेघर लोगों की मदद करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
मार्सेल लेब्रून ने जो घर बनवाए हैं, उनमें रहने के लिए बेघर लोगों को अपनी इनकम का सिर्फ 30 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है. ये सभी घर काफी छोटे हैं, जो 12नेबर्स में बनाए गए हैं. भले ही ये घर छोटे हों, लेकिन इनमें जरूरत की सारी चीजें मौजूद हैं. किचन से लेकर बाथरूम, डाइनिंग हॉल और लिविंग रूम सब बनाया गया है. 12नेबर्स कम्यूनिटी को ऑन-साइट नौकरी भी प्रदान की जा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी ये घर काफी बेहतरीन हैं.
घर में लगाए गए हैं सेफ्टी कैमरे
इन घरों की सुरक्षा के लिए मेन गेट लगाए गए हैं, जो रात के वक्त बंद हो जाते हैं. इसके अलावा सेफ्टी कैमरे लगाए गए हैं. लेब्रून का प्लान साइट पर 99 घर और बनाने का है. इस प्रोजेक्ट के लिए लेब्रून और उनकी पत्नी ने अपने खुद के पैसों में से 4 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है. जबकि प्रांतीय और संघीय योगदान द्वारा 8 मिलियन डॉलर लगाए गए हैं. दोनों का जोड़कर इस प्रोजेक्ट के लिए आंकड़ा 12 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
बेघरों की परेशानियां होंगी दूर
बता दें कि अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में बेघर लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए छोटे-छोटे घर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेब्रून ने कहा कि जब लोगों के पास प्रॉपर्टी होती है तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है. उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से सिर्फ एक छोटे समुदाय का निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि एक शहर में एक समुदाय का निर्माण हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'टूथब्रश' पर जमी होती है गंदगी! पाए जाते हैं कई खतरनाक बैक्टीरिया, जानिए ऐसा क्यों होता है?