Shocking! शिकागो में एक साथ 1000 से ज्यादा पक्षियों की हुई मौत, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? जानें
पिछले 4 और 5 अक्टूबर को कुक काउंटी में कम से कम 15 लाख पक्षियों को देखा गया था. कुछ इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि ग्लास से बनी इमारत से टकराने की वजह से उनकी मौत हुई है.
अमेरिका के शिकागो से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के दौरान यहां हजारों पक्षी उड़कर आए थे. हालांकि अगले ही दिन कम से कम 1000 पक्षी सड़कों पर मृत अवस्था (Birds Died In Chicago) में पड़े मिले, जिसे देखकर आसपास के लोग खौफजदा हो गए. बताया जा रहा है कि टेनेसी वॉर्ब्लर्स, हर्मिट थ्रश, अमेरिकी वुडकॉक सहित कई प्रजातियों के पक्षी जमीन पर मरे पड़े मिले. इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत ने कई सवालों को हवा दी है. ज्यादातर लोग यह सोचकर परेशान हो गए कि आखिर इस त्रासदी का कारण क्या है. आखिर कैसे इन पक्षियों ने दम तोड़ दिया.
ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी पक्षी एक इमारत से टकरा गए और घायल होने के बाद जमीन पर गिर गए, जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई. पिछले 4 और 5 अक्टूबर को कुक काउंटी में कम से कम 15 लाख पक्षियों को देखा गया था. कुछ इंटरनेट यूजर्स का यह भी कहना है कि ग्लास से बनी इमारत से टकराने की वजह से उनकी मौत हुई है. सोशल मीडिया पर पक्षियों के लाशों के ढेर वाली एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. सड़कों पर पक्षियों की लाशें इस कदर बिखरी हुई थीं कि मानों किसी ने कालीन बिछा दी हो.
विंडो से टकराने से हुई मौत!
जानकारी के मुताबिक, सभी पक्षियों के शवों को अभी तक बरामद नहीं किया गया है. अभी सैकड़ों शवों को बरामद किया जाना बाकी है. पक्षियों के अवशेषों को ढूंढने का काम जारी है. इस बीच, वेस्टर्न ओंटारियो यूनिवर्सिटी में एक शोधकर्ता ब्रेंडन सैमुअल्स का कहना है कि इमारत की विंडो से टकराने से हर पक्षी की मौत नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस घटना में प्रभावित पक्षियों का सही आंकड़ा कुछ दिनों में मालूम चल जाएगा. क्योंकि स्वयंसेवक अभी-भी आसपास के इलाकों में बिखरे पक्षियों के लाशों को उठाने का काम कर रहे हैं.
क्यों हो जाती है पक्षियों की मौत?
बता दें कि पीक माइग्रेशन पीरियड के दौरान बड़ी संख्या में पक्षी अलग-अलग कारणों से अपनी जान गंवा देते हैं. उल्टी दिशा में चल रही हवा, कोहरा, बारिश और प्रदूषण जैसी स्थितियां इन पक्षियों के लिए कई बार बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं. यही वजह है कि इनका जिंदा रह पाना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का एक ऐसा शहर, जहां लोगों को एस्केलेटर पर चलने की है सख्त मनाही, जानिए क्या है कारण?