माता-पिता अपने बच्चे को हर बला से बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वे अपनी पूरी जिंदगी उनकी फ्रिक और चिंता में गुजार देते हैं. शायद ही दुनिया में ऐसे माता-पिता होंगे जो अपने बच्चे को कभी नुकसान पहुंचाने के बारे में सपने में भी सोचें. हालांकि इस कलयुगी संसार में अब सबकुछ हो रहा है. अपने ही अपनों की जिंदगी में विलेन का रोल प्ले करने लगे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जर्मनी से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
जर्मनी के ओबरहाउजेन में तब हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई, जब यहां स्थित राइन-हर्ने कनाल नदी में एक 3 साल की बच्ची का शव तैरता पाया गया. बच्ची का नाम एल है. एल अपने माता-पिता के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि माता-पिता ने एल के साथ बुरा व्यवहार किया. उसको मेंटली और फिजिकली दोनों ही तरह से टॉर्चर किया. कपल पर कई संगीन आरोप लगे हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने सजा के तौर पर अपनी बेटी को अंधेरे कमरे में बंद करके खूब प्रताड़ित किया. न सिर्फ पिता, बल्कि मां को भी बच्ची पर बिल्कुल तरस नहीं आया. अपनी कोख से जन्मी औलाद के साथ उसने इतना दुर्व्यवहार किया कि बच्ची को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ा.
पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार
कपल ने अपनी बेटी को प्रताड़ित ही नहीं किया, बल्कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसके शव को राइन-हर्ने कनाल नदी में फेंक दिया. बच्ची के शव को 7 अक्टूबर को नदी से बरामद किया गया. फोरेंसिक जांच में सामने आया कि दम घुटने की वजह से उसकी मौत हुई है. डुइसबर्ग मर्डर डिपार्टमेंट ने माता-पिता दोनों को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया.
बच्ची को किया टॉर्चर
जांच में पता चला कि कपल ने एक साथ मिलकर बच्ची को टॉर्चर किया और उसे मौत के घाट उतार डाला. मां की पहचान 39 वर्षीय माजा वेन्सिंग के रूप में हुई है. जबकि पिता की पहचान 39 वर्षीय साशा वेन्सिंग के रूप में की गई है. कपल के इस बच्ची के अलावा दो बच्चे और हैं. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि कपल ने अपनी बच्ची के साथ ऐसा क्यों किया.