दुनिया के किसी न किसी हिस्से में रोजाना कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार जरूर होता है. कई बार लोग अपनी गलती की वजह से इन हादसों का शिकार हो जाते हैं तो कई बार सामने वाले की गलती के कारण उन्हें इसका सामना करना पड़ जाता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मां ने अपने ही बेटे को कार से टक्कर मार दी है. मां द्वारा ऐसा किए जाने के बाद बेटे का गुस्सा भड़क जाता है और वह उन्हें वहीं जमकर सुनाने लगता है.


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटा अपनी बाइक से जा रहा होता है. जबकि उसकी मां पीछे कार से आ रही होती है. मां एकाएक कार से अपने ही बेटे की बाइक को टक्कर मार देती है, जिसके बाद बाइक डिसबैलेंस होकर गिर जाती है. इस हादसे के बाद बेटा कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाता है और जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाता है. इसके बाद मां भी कार से बाहर निकल आती है और अपनी गलती पर पछताने लगती है. इस दौरान लड़का अपनी मां पर गुस्सा उतारते हुए भी नजर आता है. 


मां ने दी थी बेटे को चेतावनी


ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे से कुछ ही वक्त पहले मां ने अपने बेटे को चेतावनी दी थी कि वह सड़क पर ठीक तरीके से बाइक चलाए और आने-जाने वाली गाड़ियों से सावधान रहे. ऐसा समझाने के कुछ वक्त के बाद ही खुद मां ने ही अपने बेटे की बाइक ठोक दी. यह पूरी घटना हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई. लड़के का नाम शोएपाच है. शोएपाच की मां ने उसे सड़क पर सेफ राइडिंग करने की सीख दी थी. हालांकि जब उनसे ही ऐसी गलती हो गई तो वह पछताने लगी. कार से बाहर निकलने के बाद मां ने अपने बेटे से माफी मांगी. 



बाल-बाल बचा शख्स


गनीमत यह रही कि शख्स को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई, क्योंकि कार की स्पीड बहुत स्लो थी. कहा यह भी जा रहा है कि शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी मां पीछे कार से आ रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 2016 का बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: प्राइवेट Video Viral होने के बाद शेयर हो रहा कुल्हड़ पिज्जा के मालिक का ये वीडियो, फूट-फूटकर रोते दिखे