बच्चे को दुनिया में लाने से पहले हर माता-पिता कई सारी तैयारियां करते हैं. वे खुद को एक अच्छा माता-पिता साबित करने के लिए दुनियाभर की प्लानिंग करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बहुत ही अलग तरीके से खुद को इस काम के लिए तैयार करते हैं. अब लंदन की इस महिला को ही देख लीजिए. इस महिला का नाम जेस एलिस है, जिसने बेबी प्लानिंग करने से पहले खुद को मां बनने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. 


27 साल की जेस एलिस अपने 33 साल के मंगेतर एवरी रासेन के साथ रहती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये कपल 13 बच्चों का माता-पिता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभंव है. दरअसल ये 13 बच्चे एक फेक डॉल हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं. इन बच्चों को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि ये असली हैं या नकली. हालांकि एलिस इन बच्चों का ख्याल बिल्कुल असली बच्चों की तरह रखती हैं. फेक डॉल होने के बावजूद वो रोजाना इनका डायपर बदलती हैं और मन बहलाने के लिए बाहर सैर पर ले जाती हैं. 


कोरोना ने कर दिया था अकेला


एलिस ने फेक डॉल को पालने का सिलसिला साल 2020 में कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान शुरू किया था, क्योंकि वह काफी अकेला महसूस करती थीं. उन्होंने एक के बाद एक असली दिखने वाले 13 बेबी डॉल खरीद लिए. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एलिस को बच्चे बहुत पसंद हैं. वह खुद भी मां बनना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने इन बेबी डॉल्स को खरीद लिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बेबी डॉल 24 हजार में खरीदी थी, जिसका नाम रेबेका रखा था. इसके बाद उनके ऊपर और ज्यादा डॉल्स खरीदने का जुनून सवार हो गया. 


लोग देखकर खा जाते हैं धोखा


उन्होंने दूसरी डॉल साल 2020 में ही नवंबर में खरीदी थी. जिसका नाम उन्होंने सैम रखा था. इस डॉल की कीमत 58,000 रुपये थी. एलिस ने धीरे-धीरे करके कुल 13 डॉल्स खरीद लिए हैं, जिनकी कुल कीमत 6.24 लाख से ज्यादा है. उन्होंने जो सबसे महंगी डॉल खरीदी है, उसका नाम कुकी है. कुकी एक प्रीमैच्योर बेबी है, जिसकी कीमत 1.74 लाख है. एलिस ने कहा कि मुझे इन बच्चों को देखना अच्छा लगता है, फिर चाहे ये फेक ही क्यों न हों. लोग इन्हें देखकर अक्सर असली बच्चा समझ बैठते हैं.  


ये भी पढ़ें: हनीमून से खुशी-खुशी लौटी महिला का एक झटके में हो गया मौत से सामना, 'जहन्नुम' बन गई जिंदगी