अंधेरी रात में सड़क पर घूमती नजर आई 'नन', लोगों के खड़े हो गए रोंगटे, जान बचाकर भागते दिखे- Video Viral
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने अपना मेकअप बिल्कुल 'द नन' की भूत की तरह किया हुआ है. महिला कार में बैठी है और उसने अपना सिर कार की खिड़की से बाहर निकाला हुआ है.
![अंधेरी रात में सड़क पर घूमती नजर आई 'नन', लोगों के खड़े हो गए रोंगटे, जान बचाकर भागते दिखे- Video Viral Weird News Hindi Nun Ghost Roaming In Delhi Terrifying Video Viral On Social Media अंधेरी रात में सड़क पर घूमती नजर आई 'नन', लोगों के खड़े हो गए रोंगटे, जान बचाकर भागते दिखे- Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/4d3f8f13cfcf1f68178542ffa640f2031697109354993635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nun Ghost Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक भूत को दिल्लीवासियों को डराते हुए देखा जा सकता है. ये 'द नन' की भूत है, जो सड़कों पर घूमते लोगों को डरा रही है. इसको देखकर आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कई लोग तो खौफ के मारे भागते हुए भी नजर आए. दरअसल जिस नन को आप लोगों को डराते हुए देख रहे हैं, यह एक महिला है, जो मेकअप आर्टिस्ट है. महिला ने अपना ऐसा मेकअप किया कि लोग उससे सचमुच डरकर भागने लगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने अपना मेकअप बिल्कुल 'द नन' की भूत की तरह किया हुआ है. महिला कार में बैठी है और उसने अपना सिर कार की खिड़की से बाहर निकाला हुआ है. जिस किसी की भी नजर इस महिला पर पड़ी, वो डर गया. कई लोग महिला से डरकर भागते भी नजर आए. जबकि कुछ लोगों ने उसके साथ खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाई. बता दें कि द नन-2 फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी. यह एक हॉरर फिल्म थी.
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
इस वीडियो को izasetia_makeovers नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पर 74 लाख से ज्यादा व्यूज़ आए हैं. जबकि 7 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'लड़का होती तो पक्का मार पड़ जाती.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'आप बिल्कुल नन जैसी ही लग रही हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक बार तो बहुत को भी जरूर सेलिब्रिटी वाली फीलिंग आई होगी, जब लोग साथ में फोटो खींच रहे थे.' बता दें इससे पहले भी 'नन' का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नन बना एक शख्स थिएटर में खड़ा होकर लोगों को डराता हुआ नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें: DTC का रक्षक बना भक्षक! बस में घुसने वाले शख्स को लात मारकर निकाला बाहर, VIDEO में कैद हुई करतूत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)