सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्लेन को हवा में फंसे देखा जा सकता है. किसी भी प्लेन का इस तरह ऊंचाई पर ठहर पाना वैज्ञानिक रूप से भी काफी असंभव है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेन को ऊंचाई पर बने रहने के लिए लगातार आगे बढ़ने की जरूरत होती है. अगर प्लेन को हवा में एकाएक रोक दिया जाए तो ये न सिर्फ कंट्रोल खो सकता है, बल्कि दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर भी गिर सकता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि प्लेन के हवा में लटके होने के पीछे आखिर कौन सा सांइस है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन समुद्र के ऊपर हवा में लटका हुआ है. उसमें कोई हरकत नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में प्लेन को हवा में ठहरा पाना बहुत मुश्किल काम होता है या कहें नामुमकिन होता है. लेकिन ये प्लेन हवा में इस तरह से ठहरा हुआ है, जैसे जमीन पर लैंड होने के बाद दिखाई देता है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेन बिल्कुल अपनी सही पोजीशन में टिका हुआ है. लेकिन चौंकाने वाली बात यही है कि आखिर ये टिका कैसे हुआ है. 


वीडियो पर कमेंट्स की आई बाढ़


इस वीडियो को 'एक्स' पर @WillManidis नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज एक प्लेन को हवा में ठहरते हुए देखा. आपको अभी भी ऐसा लगता है कि फिजिक्स रियल है.' वायरल वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'पहले तो अजीब लगा. लेकिन फिर अंत में देखा जा सकता है कि प्लेन पुल के ऊपर से गुजर चुका है, जिसका मतलब है कि ये उड़ रहा था.' 



कई यूजर्स ने वीडियो को बताया फेक


जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ध्यान दें कि समुद्र पर कोई परछाई नहीं पड़ रही है? पुल की परछाई दिख रही है, तो हमें प्लेन की परछाई भी देखना में सक्षम होना चाहिए. यही नहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स तेज गति से आगे बढ़ रहा है. उसकी नजर से यह स्थिर दिखाई देता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि प्लेन पुल से गुजर रहा है.' कई यूजर्स ने इस वीडियो को फेक भी बताया है.  


ये भी पढ़ें: अपार्टमेंट में धधकती देखी आग तो शख्स ने तुरंत बुला ली फायर ब्रिगेड की गाड़ी, मगर सच्चाई निकली कुछ और...देखें VIDEO