रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे लोग, अचानक खिड़की से घुस आया ये विशाल जानवर, जान बचाकर पड़ा भागना- VIDEO
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने के लिए इकट्ठे हुए हैं. दोपहर का वक्त है. सभी अपना-अपना लंच ले रहे थे. इसी दौरान अचानक लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
हिरण एक ऐसा जानवर है, जिसको देखते ही जंगल के सभी खूंखार जानवर हमला बोल देते हैं और जमीन पर मार गिराते हैं. हालांकि इंसान जंगल के खूंखार जानवरों से तो डरता ही है, साथ ही साथ हिरण जैसे विनम्र जानवर से भी डरता देखा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक हिरण को एकाएक अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में घुसते हुए देखा जा सकता है. यह घटना विस्कॉन्सिन के मैडिसन की बताई जा रही है.
बेलोइट में स्थित नूडल्स एंड कंपनी में 24 अक्टूबर को यह घटना घटी थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने के लिए इकट्ठे हुए हैं. दोपहर का वक्त है. सभी अपना-अपना लंच ले रहे थे. इसी दौरान अचानक लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सब इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग तो समझ ही 0नहीं पाए कि आखिर ये लोग भाग क्यों रहे हैं. हालांकि जब उन्होंने एक हिरण को अपने नजदीक आते हुए पाया तो वह भी रेस्टोरेंट से निकलकर भागने लगे. हिरण के आने से लोगों में डर पैदा हो गया.
हिरण से डरकर भागे लोग
जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि देखते ही देखते पूरा रेस्टोरेंट एक हिरण के डर से खाली हो गया. हिरण का खौफ ऐसा कि आसपास एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि लोगों की गैर-मौजूदगी में हिरण रेस्टोरेंट में अकेला टहल रहा है. हिरण न सिर्फ रेस्टोरेंट में घुसा, बल्कि रेस्टोरेंट के किचन तक पहुंच गया. ऐसा बताया जा रहा है कि हिरण रेस्टोरेंट की खिड़की से अंदर घुसा था, जो किचन सहित पूरे रेस्टोरेंट में टहलने के बाद पिछले दरवाजे से वापस बाहर निकल गया.
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
हिरण को देखकर लोग डरे जरूर, लेकिन उसने किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया. वह चुपचाप टहलकर पिछले दरवाजे से बाहर निकल गया. यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पॉपुलर होने के लिए कुछ भी! दीवार पर चिपकी 'च्विंगम' को नोचकर चबाने लगी लड़की, भड़का लोगों का गुस्सा, देखें VIDEO