Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक्सीडेंट के खौफनाक और हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज़ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों को बहुत हिम्मत जुटानी पड़ती है. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े होना तय है. यह वीडियो इतना खौफनाक है कि आपको विचलित कर सकता है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर कई गाड़ियां एक साथ लाइन से खड़ी हैं. ये सभी गाड़ियां सिग्नल के ग्रीन होने का वेट कर रही थीं. कुछ गाड़ियां फोर व्हीलर थीं तो कुछ टू व्हीलर. जब सब गाड़ियां ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थीं, तभी एक जानलेवा हादसा हो गया. पीछे से एकाएक आई एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने खड़ी दर्जनों गाड़ियों को रौंद डाला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक रास्ते में खड़ी सभी गाड़ियों को रौंदते हुए निकल गई. कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. यहां तक स्ट्रीट लाइट भी उखड़कर जमीन पर गिर गई. 


कई लोगों की हुई थी मौत


जानकारी के मुताबिक, ये घटना साल 2022 जनवरी में इंडोनेशिया के पूर्वी कालीमंतन में घटी थी. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. ये एक्सीडेंट ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था, जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इस घटना को 48 साल के एक ट्रक चालक ने अंजाम दिया था. उसने पूछताछ में बताया था कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से ये भयावह सड़क हादसा हो गया. 



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इस एक्सीडेंट को वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने दावा किया कि "इस एक्सीडेंट में मेरे भाई की भी मौत हो गई. ये एक्सीडेंट इंडोनेशिया में हुआ था". जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जिसने ये एक्सीडेंट किया, वो बच गया.'  


ये भी पढ़ें: फुटपाथ चल रहीं 5 महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, सामने आया एक्सीडेंट का VIDEO