'मेरे बेंच पर पानी क्यों फेंका'...इतनी सी बात पर दो लड़कों के बीच हुआ घमासान युद्ध, चले ताबड़तोड़ लात-घूंसे- VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कों में किसी बात पर बहस हो जाती है. पहले तो दोनों में जुबानी भिड़ंत ही होती है. हालांकि जब बात बहुत ज्यादा आगे बढ़ जाती है तो एक लड़का दूसरे पर पानी फेंक देता है.
!['मेरे बेंच पर पानी क्यों फेंका'...इतनी सी बात पर दो लड़कों के बीच हुआ घमासान युद्ध, चले ताबड़तोड़ लात-घूंसे- VIDEO Weird News Hindi Two Student Inside Coaching Institute Fighting Watch Viral Video 'मेरे बेंच पर पानी क्यों फेंका'...इतनी सी बात पर दो लड़कों के बीच हुआ घमासान युद्ध, चले ताबड़तोड़ लात-घूंसे- VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/cd256961e2fd81b11a2b78e0d0b590f91697189504805635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चों में लड़ाई के मुद्दे बड़ों से बिल्कुल अलग होते हैं. बच्चों में जंग ऐसी-ऐसी बातों पर छिड़ जाती है, जो बड़ो के लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती या कहें कि उनके लिए ये मुद्दे लड़ाई वाले बिल्कुल नहीं होते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे कोचिंग सेंटर में ही एक अजीबोगरीब मुद्दे पर लड़ते और एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं. दोनों में लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कोचिंग सेंटर में मौजूद बाकी बच्चों को बीच में पड़ना पड़ा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कों में किसी बात पर बहस शुरू हो जाती है. पहले तो दोनों में जुबानी भिड़ंत ही होती है. हालांकि जब बात बहुत ज्यादा आगे बढ़ जाती है तो एक लड़का दूसरे पर पानी फेंक देता है. दूसरा लड़का खुद को बैग की मदद से बचाने की कोशिश करता है. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई कुछ देर के लिए थम जाती है. हालांकि सीट पर पानी गिरने की वजह से दूसरे लड़के को गुस्सा आ जाता है और वो उसकी किताब से अपनी सीट साफ करने लगता है. जिससे पहले लड़के को गुस्सा आ जाता है और फिर मारपीट का सिलसिला आरंभ हो जाता है.
खूब चले लात-घूंसे
दोनों के बीच काफी देर तक लात-घूंसे चलते हैं. ये लड़ाई देखते ही देखते भयानक रूप ले लेती है. दोनों में से कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा होता. ऐसे में कोचिंग सेंटर में मौजूद बाकी बच्चे आगे आते हैं और दोनों को पीछे हटाते हैं. तब जाकर ये घमासान युद्ध विराम लेता है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि ये पूरा मैटर सीट पर पानी गिराने से शुरू हुआ है. एक लड़के ने दूसरे की सीट पर पानी गिरा दिया था, जिस बात से गुस्साए दूसरे लड़के ने जुबानी बहस शुरू कर दी. ये बहस देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई और दोनों एक दूसरे से भिड़ गए.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसपर अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'घर के क्लेश कोचिंग में हो रहे हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अरे भाई पोछे वाली आंटी को बुला लो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कोचिंग के क्लेश काफी देखने को मिल रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: क्या आप भी खूब खाते हैं 'नूडल्स'? एक बार देख लें ये घिनौना VIDEO, हमेशा के लिए खाना छोड़ देंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)