तेज रफ्तार से भागती ट्रेन में दो युवकों ने किया खौफनाक स्टंट, VIDEO वायरल होने के बाद यूजर्स ने लगाई लताड़
वायरल वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक किस तरह से तेज रफ्तार से भागती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं.
![तेज रफ्तार से भागती ट्रेन में दो युवकों ने किया खौफनाक स्टंट, VIDEO वायरल होने के बाद यूजर्स ने लगाई लताड़ Weird News Hindi Two Youths Did Deadly Stunt In Speeding Train Video Viral तेज रफ्तार से भागती ट्रेन में दो युवकों ने किया खौफनाक स्टंट, VIDEO वायरल होने के बाद यूजर्स ने लगाई लताड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/07fd674347af297b331af8435af84f4b1697112985892635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का नशा कुछ लोगों पर इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें न तो अपनी जिंदगी की परवाह है और ना ही अपने परिवार की. सोशल प्लेटफॉर्म पर रोजाना स्टंट का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन वीडियोज़ को देखकर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ता है. इतना हेट मिलने के बावजूद लोग खतरनाक जगहों पर जानलेवा स्टंट करना नहीं छोड़ते. अब इन दिनों एक बार फिर स्टंट का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल सकता है.
वायरल वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक किस तरह से चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट को अंजाम दे रहे हैं. पहले एक शख्स दौड़ता हुआ रफ्तार से भाग रही ट्रेन को पकड़ता है. जबकि इसी दौरान दूसरा शख्स चलती के गेट से लटककर स्टंट करता है. उसका देखा-देखी पहला शख्स भी जानलेवा स्टंट को करने लग जाता है. दोनों युवक गेट के हैंडल को पकड़कर अपने शरीर को प्लेटफॉर्म पर घिसटने के लिए छोड़ देते हैं. कुछ देर तक यह सिलसिला जारी रहता है. जब प्लेटफॉर्म खत्म होने वाला है, तब दोनों युवक वापस ट्रेन के अंदर हो लेते हैं.
लोगों के खड़े हुए रोंगटे
युवकों का जानलेवा स्टंट देखकर न सिर्फ ट्रेन में मौजूद लोग डर जाते हैं, बल्कि प्लेटफॉर्म से गुजर रहे लोगों के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हर व्यक्ति उन्हें मुड़कर देखने लगता है. वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेन की रफ्तार कितनी ज्यादा है. अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो इन युवकों के साथ भयानक हादसा भी हो सकता था.
Tiktokers risking life for Instagram reels pic.twitter.com/9TUVsui4Cp
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) October 11, 2023
यूजर्स का फूटा गुस्सा
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है. एक यूजर ने 'एक्स' पर लिखा, 'कंटेंट क्रिएट करने के लिए क्रिएटिव होना जरूरी है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'इन सनकी युवकों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इन्हें युद्ध करने के लिए भेज दो.'
ये भी पढ़ें: Hamas के हमले के बाद Israel के इस कपल की फोटो हो रही है वायरल, जानिए क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)