भाई-बहनों में झगड़े होने या तीखी नोंकझोंक होना आम बात है. मगर कुछ भी हो, आप अपने भाई-बहनों की जरूरत पड़ने पर मदद तो जरूर करेंगे. अगर बात उनकी जिंदगी पर बन आए, तो आप किसी भी हालत में उनकी मदद करेंगे. लेकिन ब्रिटेन में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल यहां छोटी बहन ने अपनी ही बड़ी बहन को किडनी देने से साफ इनकार कर दिया है.


स्थिति यह है कि बड़ी बहन को इस समय किडनी की बहुत ज्यादा जरूरत है, लेकिन छोटी बहन ने एक गद्दारी की वजह से उसे अपनी किडनी डोनेट करने से मना कर दिया. अगर बड़ी बहन को सही वक्त पर किडनी नहीं मिली तो उसकी जान भी जा सकती है. 


किडनी नहीं देने वाली छोटी बहन ने बताया कि आखिर वह किन वजहों से अपनी बड़ी बहन से नफरत करती है. उसने बताया कि क्यों उसने अपनी बड़ी बहन को किडनी नहीं देने का फैसला किया. उसने अपनी बातों को रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट का इस्तेमाल किया है, जहां उसने अपनी पूरी बात न सिर्फ बताई है, बल्कि लोगों से राय भी मांगी है. उसका कहना है कि कहीं न कहीं ऐसा करके वह खुद से नफरत भी कर रही है.  


बड़ी बहन से नफरत क्यों? 


दरअसल, छोटी बहन का कहना है कि जब वह 17 साल की थी, तब वह गर्भवती हो गई. उसके पैरेंट्स इसे कभी कबूल नहीं करते. मगर उस वक्त 27 साल की उसकी बड़ी बहन एलिस ने कहा कि उसे बच्चा पैदा करना चाहिए. जब बच्चा पैदा हो जाएगा, तो वह और उसका बांझ पति उसे गोद ले लेंगे. एलिस ने अपनी छोटी बहन से कहा कि वह किसी को भी ये नहीं बताए कि ये बच्चा उसका है. बस उसकी मौसी बनकर रहे, ताकि किसी को शक नहीं हो. 


हालांकि, परिवार में कुछ चीजें बिगड़ीं और एलिस अपने पति के साथ अपनी छोटी बहन को छोड़कर चली गई. एलिस अपने साथ अपनी छोटी बहन की बेटी एमिली को भी लेकर गई. उस वक्त एमिली की उम्र महज दो साल थी. छोटी बहन का कहना है कि उसे अपनी ही बेटी से मिलने नहीं दिया जाता था. यहां तक कि एमिली को बताया गया कि उसकी असली मां मर चुकी है. ये सुनकर छोटी बहन ने बड़ी बहन से लड़ाई की और दोनों के बीच नफरत पैदा हुई. 


लोगों ने फैसले को बताया सही


छोटी बहन का कहना है कि मुझे मालूम है कि मेरी बड़ी बहन को किडनी की जरूरत है और परिवार में मैं ही ऐसी हूं, जो उसे किडनी दे सकती है. एलिस ने उससे माफी भी मांगी है. मगर मुझे लगता है कि लोगों को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए. लोगों ने भी उसे ऐसा ही करने को कहा. एक व्यक्ति ने रेडिट पर लिखा कि एलिस ने जो किया है, उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए. ऊपर से आगे चलकर अगर तुम्हें किडनी की दिक्कत हो गई, तो तुम्हारी भी जान जा सकती है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: दो हफ्ते में खुशनुमा से भूतिया हुआ ये शहर, देखते ही देखते गायब हुए 1 लाख लोग, आखिर क्या है वजह?