बिस्तर गीला करने की मिली दर्दनाक सजा! गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की बेटी को किया इतना टॉर्चर...कि हारकर दुनिया को अलविदा कह गई मासूम
बच्चियों के 29 वर्षीय पिता जस्टिन हॉपर पर भी 2020 दिसंबर में अपनी एक बेटी को शारीरिक जख्म देने का आरोप लगा गया था. बच्ची के पिता को इस महीने के आखिर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
![बिस्तर गीला करने की मिली दर्दनाक सजा! गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की बेटी को किया इतना टॉर्चर...कि हारकर दुनिया को अलविदा कह गई मासूम Weird News Hindi US Woman Tortured Boyfriend Twins Daughter after She Wet Bed बिस्तर गीला करने की मिली दर्दनाक सजा! गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की बेटी को किया इतना टॉर्चर...कि हारकर दुनिया को अलविदा कह गई मासूम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/b91efc885b10f5e951f37baf50791d571699250167598635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के टेक्सास से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की बेटी को इतना प्रताड़िता किया कि गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. गर्लफ्रेंड ने ऐसा खौफनाक कदम सिर्फ इस बात से गुस्साकर उठाया कि बच्ची ने बेड पर टॉयलेट कर दिया था. ब्रेजोस काउंटी जूरी ने इस महिला को बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया है. जूरी ने जेसिका बुंड्रेन नाम की इस महिला को आजीवन कारावास की सजा दी है.
दरअसल यह घटना साल 2020 की है. जेसिका ने 6 साल की जुड़वा बच्चियों के साथ बहुत गलत व्यवहार किया. उसने बच्ची को प्रताड़ित करने के लिए लकड़ी के डंडे और बेल्ट का इस्तेमाल किया. सिर्फ इतना ही नहीं उसने फर्श पर पटककर और दीवार पर लड़ाकर भी बच्चियों को टॉर्चर करने की कोशिश की. इसकी वजह से एक बच्ची की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. उसके शरीर पर इतने जख्म बन गए कि अंत में उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जबकि दूसरी बच्ची की जान बच गई. जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका नाम एरियाना रोज़ बैटल था.
बच्ची के गुनहगार को मिली सजा
एरियाना की चाची कर्टनी ओनस्टॉट ने कहा कि अब मुझे राहत मिल रही है, क्योंकि बच्ची के गुनहगार को वही सजा मिली, जिसकी वो हकदार थी. उसने मेरी भतीजी की जिंदगी ले ली. अब उसे अपना पूरा जीवन जेल में गुजारना होगा. हमें आखिरकार न्याय मिल गया. उन्होंने आगे कहा कि हम जिस सजा की उम्मीद कर रहे थे, वही सजा उसे दी गई है. अब एरियाना की बहन को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उसे कोई प्रताड़ित करेगा या उसका गुनहगार स्वंतत्र रूप से घूम रहा है.
पिता पर भी लगा आरोप
एक्सपर्ट का कहना है कि एरियाना की मौत एक धीमी और दर्दनाक मौत थी. बच्चियों के 29 वर्षीय पिता जस्टिन हॉपर पर भी 2020 दिसंबर में अपनी एक बेटी को शारीरिक जख्म देने का आरोप लगा गया था. बच्ची के पिता को इस महीने के आखिर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. फोरेंसिक नर्स ने एरियाना की बहन की हालत देखने के बाद कहा था कि ये बहुत ही झकझोर देने वाला केस था. उसने कहा कि मैंने कभी-भी किसी भी मरीज के शरीर पर इतने गंभीर चोट के निशान नहीं देखे थे. ये केस काफी क्रिटिकल था. बच्ची का हिलना-डुलना तक बहुत मुश्किल हो गया था.
ये भी पढ़ें: सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच 'जादुई कालीन' पर उड़ता दिखा 'अलादीन', VIDEO देख गुस्से में आए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)