यह दुनिया अलग-अलग रहस्यों से भरी पड़ी है. हालांकि जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य 'मृत्यु' है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता. मृत्यु का समय निश्चित नहीं होता. कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि किसकी मृत्यु किस दिन होगी. हालांकि लोग अक्सर मृत्यु से जुड़े रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा लोग किस दिन दुनिया को अलविदा कहते हैं या कौन-सा दिन लोगों की मौत के लिए सबसे कॉमन है? अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे.


ब्रिटेन की एक हालिया स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है कि सबसे ज्यादा मृत्यु किस दिन होती है. आफ्टर लाइफ सर्विसेस साइट 'बियॉन्ड' की स्टडी के मुताबिक, ब्रिटेन में लोगों की मृत्यु का सबसे कॉमन दिन 6 जनवरी है. इस स्टडी के मुताबिक, यह सबसे बड़ा रहस्य है कि क्रिसमस के बाद का वक्त मृत्यु के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. 


क्या कहती है स्टडी?


स्टडी के अनुसार, ब्रिटेन में साल 2005 के बाद से हर दिन 1387 लोगों की मौत हुई. हालांकि यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि मौत का यह आंकड़ा 6 जनवरी को बढ़कर 1732 हो गया. ब्रिटेन में सबसे ज्यादा खतरनाक दिनों में 30 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच की तारीख आती है. 11 दिनों का ये अंतराल मौत के लिहाज से रिस्की माना जाता है. स्टडी में यह भी कहा गया है कि नए साल का दिन तीसरा सबसे खथरनाक दिन है. जबकि न्यू ईयर की पूर्वसंध्या इस मामले में पांचवें नंबर पर है. इस अवधि के दौरान होने वाली मौतों के लिए कहीं न कहीं कड़ाके की सर्दी जिम्मेदार होती है. क्योंकि इसकी वजह से लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिसके कारण लोग आसानी से बीमारियों के कॉन्टैक्ट में आने लगते हैं. 


गर्मी में होती हैं ज्यादा मौतें?


दिसंबर के साथ-साथ जनवरी और फरवरी में नॉर्दन हेमिस्फीयर में इन्फ्लूएंजा बीमारी की वजह से मौत के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है, जो सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा फैलती है. यहां दिलचस्प बात ये है कि ब्रिटेन में सबसे कम मौतें 30 जुलाई को होती हैं. क्योंकि तब मौसम का मिजाज गर्म होता है. कुछ रिसर्चर्स का मानना है कि गर्मी में मौत का आंकड़ा सर्दियों की तुलना में ज्यादा रहता है. यानी सर्दियों की तुलना में गर्मी का समय ज्यादा खतरनाक होता है.


ये भी पढ़ें: इजरायली एयरस्ट्राइक से मौत का डर! पहचान के लिए हाथों पर नाम लिखवा रहे फलस्तीनी बच्चे! देखें दिल पिघलाने वाला VIDEO