(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गहरे रंग की क्यों होती बस की सीटें? एक बार जान जाएंगे वजह...तो बैठना कर देंगे बंद, देखें घिनौना VIDEO
बस में आपने भी सफर किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बस की सीट गहरे रंग की क्यों होती है? आइए आज आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.
दुनिया में दो आविष्कारों को सबसे बेहतरीन बताया जाता है. इसमें से एक है आग और दूसरा है पहिया. पहिए के आविष्कार ने हमें ऐसी चीजों को बनाने का अवसर दिया, जिसने जिंदगी को बदलकर रख दिया. पहिए के चलते ही आगे चलकर घोड़ागाड़ी, ट्रेन, कार और न जाने क्या-क्या आविष्कार हुए, जिन्होंने दुनिया में एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान बना दिया. अब आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी कोने में जाना बेहद आसान हो गया है, जो पहले मुमकिन नहीं था.
वहीं, दुनियाभर में लोगों को एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा हाथ रहता है. इसमें ट्रेन और बस शामिल हैं. छोटी दूरियों के लिए ज्यादातर लोग बस का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको बसों से जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट मालूम है. दरअसल, आप किसी भी बस में सफर करिए, आपको एक चीज कॉमन नजर आएगी. ये चीज है बस की सीट का रंग. किसी भी बस की सीट आप देख लीजिए, वो हमेशा डार्क कलर की होगी.
बस की सीट का रंग गहरा क्यों होता है?
सिर्फ बस की सीट का रंग ही गहरा यानी डार्क नहीं होता है, बल्कि इसका डिजाइन भी इस तरीके का होता है, जो रंग को और भी ज्यादा गहरा दिखाने का काम करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की असल वजह क्या है. आखिर क्यों बस की सीट का रंग गहरा रखा जाता है. सिर्फ रंग ही गहरा नहीं, बल्कि इस पर ग्राफिक डिजाइन क्यों बनाए जाते हैं. ये काम सभी बस की कंपनियां मिलकर करती हैं. आइए इसकी वजह जानते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि आखिर बस की सीट का रंग गहरा क्यों रखा जाता है. इसका जवाब ये है कि बस की सीट गहरे रंग की इसलिए होती है, ताकि इसमें भरी हुई धूल को छिपाया जा सके. वीडियो में जब बस की सीट को ठोका जाता है, तो उसमें से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई देता है. इससे ये मालूम होता है कि बस की सीट कितनी ज्यादा गंदी होती है.
वीडियो देखकर हैरान हो गए यूजर्स
बस से हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं. ऐसे में इसका गंदा होना लाजिमी है. इसलिए अगर बस की सीट का रंग हल्के रंग का होगा, तो इसमें गंदगी आसानी से दिखने लगेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही बसों की सीट का रंग गहरे रंग का किया जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. लोग सोच रहे हैं कि एक बस की सीट इतनी ज्यादा गंदी कैसे हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या आपको मालूम है भारत में सबसे पहला मोबाइल कौन सा था, कितनी थी उसकी कीमत? जानें