एडवेंचर करना किसे पसंद नहीं होता. ज्यादातर युवा जब ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहले एडवेंचर स्पॉट ही आता है. मुश्किल पहाड़ों पर चढ़ना, रिवर राफ्टिंग करना, ऊंचाई से नीचे पानी में कूदना, पैराग्लाइडिंग करना और रॉक क्लाइंबिंग आदि ये सभी एक्टिविटीज़ आजकल के युवाओं को बहुत पसंद आती हैं. हालांकि ये एक्टिविटीज़ जितनी एक्साइटिंग लगती हैं, उतनी ही खतरनाक भी होती हैं. कई बार इन्हें करते वक्त लोग गंभीर हादसों का शिकार हो जाते हैं.
इन दिनों इंटरनेट पर एडवेंचर से जुड़ा एक रोगंटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन महिला पहाड़ की ऊंचाई पर खड़ी हैं और एक-एक कर पानी में कूदने की तैयारी कर रही हैं. सबसे पहले एक महिला पानी में कूदने के लिए आगे बढ़ती है. महिला काफी एक्साइटेड होती है. हालांकि उसे डर भी लग रहा होता है. महिला बहुत हिम्मत करके आगे बढ़ती है और छलांग लगाने की कोशिश करती है. हालांकि इसी दौरान पहाड़ पर जमी काई की वजह से उसका पैर फिसल जाता है और वह लड़खड़ाते हुए सीधा नीचे पानी में चली जाती है.
महिला का फिसला पैर
महिला को खुद को संभालने के लिए एक मौका तक नहीं मिलता. महिला के पीछे खड़ीं दो महिलाएं चौंक जाती हैं, लेकिन वह उसे संभाल नहीं पातीं. वह ऐसी जगह पर खड़ी थीं, जहां तेजी से चलने या दौड़ने पर उनके साथ भी बुरा हादसा हो सकता था. इसलिए ये दोनों महिलाएं अपनी दोस्त को बचाने के लिए आगे नहीं आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किस कदर फिसलते हुए सीधा पानी में जा गिरी. महिला जिस तरीके से गिरी, उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे काफी चोटें आई होंगी.
5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो एडवेंचर एक्टिविटी करने के दौरान ज्यादा एक्साइटेड रहने वाले लोगों को अलर्ट करता है. वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने कहा, 'हेजीटेशन आपको परेशानी में डालती है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'अपने डर को कुछ भी तय मत करने दो'. बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kookslams नाम के एक अकाउंट यूजर ने पोस्ट किया है. अब तक 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग ये वीडियो देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अवारा कुत्ते के कभी न जाएं इतने नजदीक, वरना आपके साथ भी हो सकता है ये जानलेवा हादसा