महिला की कोख से एक बार में दो, तीन, चार और छह बच्चों के जन्म होने की तो आपने कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी दो कोख वाली महिला के बारे में सुना है? अब आप सोच रहे होंगे कि ये हम आपसे कैसा सवाल कर रहे हैं. भला किसी महिला की क्या दो कोख हो सकती है. यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन अमेरिका से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल अलबामा की रहने वाली केल्सी हैचर की दो कोख हैं और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी दोनों ही कोखों में बच्चा है, जिनका जन्म क्रिसमस पर होने की उम्मीद है.
केल्सी हैचर का जन्म दो गर्भाशयों के साथ हुआ था. वह इन दिनों अपनी दो प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. उनकी दोनों कोख में बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि केल्सी के दोनों कोख में बेबी गर्ल है यानी उनके घर में एक साथ दो लड़कियों का जन्म होने वाला है. केल्सी और उनके पति कालेब पहले से ही 3 बच्चों के माता-पिता हैं. दो बच्चियों के जन्म के बाद ये कपल 5 बच्चों का माता-पिता बन जाएगा. हालांकि इस प्रेग्नेंसी को रिस्की माना जा रहा है.
डॉक्टर ने प्रग्नेंसी को बताया 'रिस्की'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर का कहना है कि ये प्रेग्नेंसी काफी रेयर और रिस्की है. क्योंकि इसमें मामला एक महिला के दो अलग-अलग गर्भाशयों से बच्चे के जन्म का है. कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि गर्भाशय को जोड़ने वाली जो दो छोटी ट्यूब होती हैं, वह बच्चे का निर्माण करने के लिए ठीक तरीके से जुड़ नहीं पातीं. दो गर्भाशय वाली महिला आसानी से प्रेग्नेंट हो सकती हैं, लेकिन ऐसी महिलाओं को अक्सर मिसकैरेज और वक्त से पहले डिलीवरी होने खतरा रहता है.
क्या एक ही दिन होगा दोनों बेटियों का जन्म?
केल्सी दो बेटियों की मां जरूर बनने वाली हैं, लेकिन ये दोनों बेटियां एक ही समय पर हों, ये निश्चित नहीं है. हो सकता है कि एक बेटी पहले तो दूसरी कुछ दिनों बाद हो. संभावना इसकी भी है कि दोनों बेटियों का जन्म एक ही दिन हो जाए. अब स्थिति क्या रहेगी, यह तो लेबर पेन के दौरान ही पता चलेगा. जब केल्सी को लेबर पेन होगा तो डॉक्टर उसकी गंभीरता से निगरानी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: पटाखों के कारण मुश्किल में पड़ी लोगों की जान! इंटरनेट पर वायरल हो रहे दिवाली से जुड़े ये खतरनाक VIDEO