आज के इस दौर में बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ या वे कभी किसी रोमेंटिक रिलेशनशिप में नहीं आए. आजकल तो टीनएज ग्रुप के लोग भी प्यार में पड़े नजर आते हैं. जब टीनएज का दायरा पार करके वह जवानी की दहलीज पर कदम रखते हैं तो अपने रिलेशनशिप को और आगे तक ले जाते हैं. रिलेशनशिप में प्यार जताने के लिए किस करना या गले लगाना बहुत आम बात हो गई है. यहां तक कि कुछ लोग आपसी सहमति से संबंध भी बना लेते हैं. लेकिन जिस महिला की तस्वीर आप इस समय देख रहे हैं, इस महिला की उम्र 35 साल है. अपनी 35 साल की लाइफ जर्नी के दौरान इस महिला को न तो कभी किसी से प्यार या लगाव हुआ और ना ही कभी किसी को किस करने या प्यार जताने की इच्छा जागृत हुई.


इस महिला का नाम आन्या पांचाल है. आन्या कहती हैं कि उन्हें पुरुषों से बात करने या उनसे मिलने से डर लगता है. 35 साल के दौरान एक बार भी वह किसी पुरुष के करीब नहीं गईं. न तो कभी कोई रिलेशनशिप रखा और ना ही कभी किसी को किस या हग किया. आन्या अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. वह कहती हैं कि उनमें सोशल एंग्जायटी है. वह पुरुषों से बात करने, उनसे मिलने, उनके साथ रहने या रिलेशनशिप में आने से डरती हैं.


पुरुषों से बात करने से लगता है डर


मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आन्या ने कहा कि रोमेंटिक डेट पर जाना तो बहुत दूर की बात है, मुझे तो किसी पुरुष से बात करने से भी डर लगता है. मेरे अंदर कॉन्फिडेंस लेवल इस मामले में बहुत कम है. मेरे लगभग सभी दोस्त शादीशुदा हैं और तो और उनके बच्चे भी हैं. लेकिन मैं अब भी कुंवारी हूं. मैंने आजतक किसी को किस नहीं किया, जैसा कि कपल फिल्मों में करते देखे जाते हैं. हालांकि मुझे अब वर्जिन रहना बहुत अजीब लगता है. मेरे पैरेंट्स की शादी को पूरे 40 साल गुजर गए हैं. वे मुझसे सिर्फ यही चाहते हैं कि मैं अपने मनपसंदीदा शख्स के साथ खुश रहूं.


इमोशनल कनेक्शन की चाहत


उन्होंने आगे कहा कि मैं फिजिकल रिलेशन से ज्यादा इमोशनल रिलेशन बिल्ड करना चाहती हूं. हालांकि इसके लिए मुझे किसी को डेट करना होगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि जब भी मेरे मन में किसी पुरुष से मिलने या बात करने का विचार आता है तो मैं खौफजदा हो जाती हूं. सोशल एंग्जायटी से पीड़ित आन्या ने इस दिक्कत के पीछे की वजह भी बताई और कहा कि उन्हें बचपन में बुली किया जाता था. जिसकी वजह से वह लोगों के साथ घुलने-मिलने या सोशल होने से डरने लगीं. वह पुरुषों से बातचीत करने से शर्माने लगीं. यही कारण है कि उन्हें अब पब जाने से ज्यादा अच्छा घर पर बैठकर हलवा खाना लगता है. 


लाइफ एन्जॉय करना चाहती हैं आन्या


आन्या ने बताया कि यह सब 16 साल की उम्र से शुरू हुआ, जब उन्होंने लोगों से खुद को बिल्कुल अलग-थलग कर लिया. हालांकि अब वह किसी के साथ रिलेशनशिप रखना चाहती हैं और प्यार करना चाहती हैं. क्योंकि वह ये नहीं चाहती कि उन्हें बुढ़ापे में इस बात का पछतावा हो कि उन्होंने अपनी लाइफ को पूरी तरह से एन्जॉय नहीं किया.


ये भी पढ़ें: समुद्र में नहाने गए शख्स के चेहरे पर लिपट गया 'ऑक्टोपस', डॉक्टरों की छुड़ाने में खराब हुई हालत, देखें VIDEO