महज 4 सेकंड में सैकड़ों मछलियों को निगल गई शार्क, खौफनाक Video वायरल
Viral Video: व्हेल शार्क एक साथ कई छोटी मछलियों को निगल जाती है, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. वीडियो को 11 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Trending Shark Fish Video: सोशल मीडिया करोड़ों वीडियो का खजाना है, जिसमें हैरतअंगेज वीडियो सबसे ज्यादा यूजर्स देखना पसंद करते हैं. ऐसे वीडियो आमतौर पर रोंगटे भी खड़े कर देते हैं, फिर भी यूजर्स इनको सबसे ज्यादा देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो समुद्र के अंदर से कैप्चर किया गया है, जिसमें एक व्हेल शार्क को, एक साथ ढेरों मछलियों को निगलते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक विशालकाय व्हेल शार्क का एक साथ कई छोटी मछलियों को निगलने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को "Fascinating" नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि व्हेल शार्क अपना मुंह खोलकर, एक साथ कई छोटी मछलियों को निगल रही है.
वीडियो देखिए:
A whale shark has a quick snackpic.twitter.com/t9kahZe9kG
— Fascinating (@fasc1nate) November 14, 2022
एक साथ कई मछली निगल गई शार्क
महज 4 सेकंड के इस विडियो में आपने देखा कि एक बड़ी शार्क मछली आना मुंह खोलकर बैठी है और पानी का पूरा बहाव उसके मुंह के अंदर जाता रहता है, जिसके साथ कई छोटी मछलियां भी बड़ी मछली के मुंह में जाती रहती हैं. बहाव इतना तेज होता है कि मछलियों उसके विपरीत तैराकर खुद को बचा भी नहीं पाती हैं. वीडियो देखने के बाद जाहिर सी बात है कि किसी के भी होश उड़ जायेंगे.
वायरल हो रहा ये वीडियो
पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, "व्हेल शार्क के पास एक त्वरित स्नैक है," ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 11 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका और ये संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स पोस्ट पर कई कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "अंडरवाटर मेगावैक्यूम"
ये भी पढ़ें: