सुनीता विलियम्स हाल ही में अंतरिक्ष से वापस धरती पर लौट आई हैं. पिछले 9 महीनों से सुनीता अपने साथी बुच विल्मोर के साथ ISS में फंसी हुई थी. हालांकि काफी सारी दिक्कतों का सामना करने के बाद आखिरकार नासा की ओर से भेजी गई टीम उन्हें धरती पर ले ही आई. लेकिन इस टीम को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा और क्यों सुनीता को धरती पर लाने में इतना वक्त लग गया. इसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ग्राफिक की मदद से समझाने की कोशिश की गई है. अब वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
किस तरह सुनीता विलियम्स को ISS से कैप्सूल में लाया गया
सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से लाने में ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि कैसे नासा की टीम ISS में पहुंची और क्यों उन्हें वहां पहुंचने में इतना वक्त लग गया. दरअसल, ड्रैगन कैप्सूल को फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाता है. इस लॉन्चिंग में सबसे बड़ी समस्या थी हीलियम गैस का लीक होना. कैप्सूल में लगे थ्रस्टर में हिलियम गैस काफी जरूरी होती है. यह गैस टैंक से प्रेशर देती है जिससे थ्रस्टर इसे बूस्ट करते हैं. लेकिन हीलियम गैस इस टैंक से लीक हो रही थी, जिससे पर्याप्त प्रेशर नहीं बन पा रहा था.
क्या आ रही थी समस्या
आपको बता दें कि ज्यादा हिलियम का लॉस होना propulsion के लिए खतरनाक है जिससे कैप्सूल वापस धरती की तरफ तेजी से गिर सकता है. आपको बता दें कि हिलियम आमतौर पर किसी के साथ रिएक्शन नहीं करती है. लेकिन स्पेस में काफी ज्यादा रेडिएशन होता है जिससे यह चुनौती थोड़ी और बढ़ जाती है. वीडियो में कैप्सूल की कार्यप्रणाली से लेकर उसके लॉन्चिंग तक की प्रक्रिया दिखाई गई है.
क्या है ड्रैगन कैप्सूल
स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट है, जो लगातार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक एस्ट्रोनॉट्स और कार्गो को पहुंचाता और वापस लाता है. इसकी ऊंचाई 15 फीट है, और यह अधिकतम सात अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने में सक्षम है. यह कैप्सूल 2019 से लगातार सफल उड़ानें भर रहा है और स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाता है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इसी कैप्सूल से वापस लाया गया है.
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @aitelly3d नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...स्पेस एक्स को बधाई, कर दिखाया. एक और यूजर ने लिखा...विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस कैप्सूल पर नींबू हरी मिर्च लगा देते, इतने तामझाम करने की जरूरत ही नहीं थी.
यह भी पढ़ें: वडोदरा में लोगों को कुचलने वाला सनकी क्यों चिल्ला रहा था Another Round? फिल्म से जुड़ा है कनेक्शन