आदमी की मौत को लेकर वैज्ञानिकों ने एक अहम खुलासा किया है. मरने से कुछ वक्त पहले तक किसी भी मानव के दिमाग में क्या चल रहा होता है या फिर वो क्या सोचता है इस बारे में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है. बताया जा रहा है कि शायद दुनिया में पहली बार वैज्ञानिकों (Neuroscientists) को इस बात को रिकॉर्ड करने में सफलता मिली है कि जब किसी की मौत का समय नजदीक आता है तो उसके दिमाग में किस तरह के विचार आते हैं. व्यक्ति अपनी मौत से कुछ क्षण पहले (Dying Human Brain) क्या सोचता है.
न्यूरो वैज्ञानिक ने इस बात का पता लगाया है कि ब्रेन डेड होते समय किसी के दिमाग में क्या-क्या और किस तरह की यादें आती हैं. मरते हुए मस्तिष्क की पहली रिकॉर्डिंग ने वैज्ञानिकों को यह समझने के करीब ला दिया है कि जब हम मरते हैं तो मानव दिमाग में क्या होता है.
मरने से पहले क्या सोचता है दिमाग?
जर्नल फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस (Frontiers in Aging Neuroscience ) में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चलता है कि मृत्यु से पहले जीवन वास्तव में हमारी आंखों के सामने होता है. जब किसी भी आदमी की मृत्यु का वक्त नजदीक होता है तो उसका दिमाग (Human Brain) आखिरी समय में अपने जीवन के अच्छे पलों को याद करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने ब्रेन को कैप्चर करके रिकॉर्डिंग के जरिए ये जाना कि आखिरी वक्त में कोई मानव क्या सोच रहा होता है. ये रिकॉर्डिंग इलाज के दौरान गलती से हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक 87 साल के एक बुर्जुग को मिर्गी की समस्या थी. जिसका इलाज एक हॉस्पिटल में किया जा रहा था. अचानक से उस बुजुर्ग मरीज को दिल का दौरा पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. इस दौरान मरने से कुछ क्षण पहले के विचार रिकॉर्ड कर लिए गए.
अच्छे पलों का याद करता है मानव का दिमाग
मौत के दौरान मरीज की रिकॉर्डिंग में पाया गया कि वो शख्स मरने से पहले अपने जीवन के अच्छे पलों और उससे जुड़ी यादों के विचार में खोया था. वैज्ञानिकों के मुताबिक मानव ब्रेन वेव की रिकॉर्डिंग EEG पर हुई. ले लुइसविले जेमर यूनिवर्सिटी के न्यूरो सर्जन डॉ. अजमल जेमर (Dr Ajmal Zemmar) इस शोध के को ऑथर थे.
विशेषज्ञों का मानना है कि मरने के अंतिम वक्त के दौरान मानव का दिमाग (Human Brain) कुछ अच्छे पलों को याद करता है. ज़ेमर ने फ्रंटियर्स साइंस न्यूज़ को बताया कि स्मृति पुनर्प्राप्ति में शामिल दोलनों को उत्पन्न करने के माध्यम से मस्तिष्क हमारे मरने से ठीक पहले महत्वपूर्ण जीवन की घटनाओं को याद करता है.
ये भी पढ़ें:
क्या सच में होते हैं एलियंस? पाकिस्तान में एलियंस का विमान दिखने का दावा, वीडियो भी आया सामने
रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात