जब Land Rover पर टैंक से दागा गया गोला, देखिए क्या हुई कार की हालत
Tank vs Land Rover: सोचिए कि अगर लैंड रोवर की कार पर टैंक से हमला किया जाए तो क्या होगा. क्या कार बचेगी या टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी? वीडियो देखिए.
Tank Vs Land Rover Challenge: सोचिए कि अगर लैंड रोवर की कार पर टैंक से हमला किया जाए तो क्या होगा? क्या कार बचेगी या टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी? दरअसल, लैंड रोवर की कारों को बहुत मजबूत कारों में गिना जाता है. बाजार में इनकी अपनी एक अलग डिमांड है और लग्जरी कारों में गिनी जाती हैं. फिलहाल, लैंड रोवर का मालिकाना हक टाटा मोटर्स के पास है.
टैंक से दागा गया गोला
यूट्यूब पर एक वीडियो है, जिसमें लैंड रोवर की कार पर टैंक से हमला होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टैंक काफी दूरी से लैंड रोवर कार पर गोला दागता है, जो काले रंग की लैंड रोवर से जाकर टकराता है. टैंक का गोला कार के अगले हिस्से में लगता है, जहां गोला हिट करता है, वहां से कार पूरी तरह से खत्म हो जाती है.
कार का बोनट डैमेज हुआ
हालांकि, गौर देने वाली बात यह है कि टैंक से दागा गया गोला पूरी कार को खत्म नहीं कर पाता है. कार अपनी जगह पर खड़ी रहती है, गोला लैंड रोवर के बोनट वाले हिस्से में टकराता है, तो वहां से कार पूरी तरह से डैमेज हो जाती है लेकिन बाकी हिस्से सही सलामत रहते हैं. कार का अगला एक टायर भी बच जाता है.
छोटा वीडियो, बड़ा धमाका
वीडियो में पूरा प्रोसेस विस्तार से नहीं दिखाया गया है. वीडियो मात्र 50 सेकेंड का है, जिसे यूट्यूब पर फुलमैग नाम के एक चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को 18 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था.
देखिए वीडियो-