देश में ऐसे तो हर दिन कुछ ना कुछ अजीब होता ही रहता है. लेकिन जब मामला आपके फोन या इंटरनेट से जुड़ा हो तो सबका ध्यान तो जाएगा ही. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'सर्च', 'अनलॉक' और 'डाउनलोड' बटन्स की जो कूड़ेदान में मिल रहे हैं. आपको बता दें, भारत के महानगरों से लेकर उपनगर तक जिनमें बंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, पुणे जैसे शहर शामिल हैं, वहां सार्वजनिक कूड़ेदानों के बीच 'डाउनलोड', 'अनलॉक' और 'सर्च' बटन देखने को मिले हैं. इसे लेकर अब सवाल उठ रहा है कि क्या इन शहरों में डिजिटल डिटॉक्स पर विचार किया जा रहा है? या कचरे और टेक्नोलॉजी के बीच कोई सम्बन्ध स्थापित होने वाला है.


क्या है पूरा मामला?


इसकी शुरुआत भारत के आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु शहर से हुई जहां सार्वजनिक कूड़ेदानों में ये बटन्स पाए गए. इन कूड़ेदानों में इस तरह के बटन्स को देखकर शहरों के निवासी जिज्ञासा से भरे हुए हैं. उनके चेहरे में एक ही सामान के प्रश्न देखे जा रहे हैं कि आखिर ये बटन्स क्या हैं? और इनका उपयोग क्या है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि लोग इन अजीबो-गरीब बटन्स के महत्व और अर्थ को जानने के लिए अलग-अलग विचार और अनुमान लगा रहे हैं. गौरतलब है कि 'डाउनलोड', 'अनलॉक' और 'सर्च' जैसे शब्द इंटरनेट और मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी उपयोगी शब्द हैं.



इसका मतलब क्या है?


हालांकि इन बटन्स को रखने के लिए चुना गया दिलचस्प स्थान भी लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है, कि इन्हें इतनी अजीबोगरीब जगह पर क्यों रखा गया है? क्या यह डिजिटल डिटॉक्स के दृष्टिकोण या डिजिटल इनोवेशन में एक नई क्रांति की शुरुआत करने जा रहा है. एक तरफ लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि इन बटन्स के बारे में हमें कब पता चलेगा? और इनका उद्देश्य क्या है. वहीं दूसरी ओर देशभर में टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने में शहर की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा और अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. ऐसी स्थिति में, यह कहा जा सकता है कि इन बटन्स के असामान्य स्थिति का मतलब है कि वे डिजिटल वस्तुओं से ब्रेक लेने के लिए एक नया तरीका आज़मा रहे हैं या फिर यह इस बात का संकेत है कि वे डिजिटल टेक्नोलॉजी में एक नई किन्तु बड़ी प्रगति करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Viral Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे की लोगों ने की मरम्मत, पोल खुली तो ऐसे हुई धुनाई