Hindi Name of Railway Station: दुनियाभर के लोगों के बीच 'रेलवे स्टेशन' एक कॉमन नाम है. हर रोज लाखों यात्री रेलवे स्टेशन से अलग अलग जगहों पर यात्रा करते हैं. लेकिन क्या आपको रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम पता है? अधिकतर लोगों को इसके हिंदी नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिए क्यों इसके हिंदी नाम को बहुत कम बार ही बोला जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर लोगों से रेलवे स्टेशन का हिंदी अर्थ पूछ रहा है. हैरानी वाली बात ये है कि वहां मौजूद किसी को भी इस शब्द का हिंदी अर्थ नहीं पता था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर लोगों ने रेलवे स्टेशन का हिंदी अर्थ पूछ रहा है. लोगों को इसका हिंदी अर्थ नहीं पता होता है. यहां तक कि कई लोग हैरान रह गए कि रेलवे स्टेशन का हिंदी अर्थ भी होता है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ankit_sem1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे अब तक 58 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसका सही अर्थ होता है- लौह पथ गामिनी विराम बिंदु', एक और यूजर ने लिखा, 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल कहा जाता है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'हिंदी भाषा को लोग जानना ही नहीं चाहते.'


ये भी पढ़ें-


Video: यूपी के इस शहर में हैंडपंप से निकला सफेद पानी, दूध समझकर घर ले गए लोग, सामने आया वीडियो