सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को तब खलबली मच गई जब भारत के खिलाफ लोगों ने whats wrong with india कहकर ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया. इस ट्रेंड में लोगों ने भारत की हकीकत दिखाना शुरू किया. कुछ यूजर्स ने भारत की नेगेटिव चीजों के बारे में बताया तो कुछ यूजर्स ने बताया कि किस तरह से भारत बेस्ट है. बताया जा रहा है कि भारत में हुई कुछ रेप की घटनाओं को लेकर एक्स पर ट्रेंड चलाया गया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


यह था मामला


दरअसल, बीते मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "भारत में क्या गलत है" एक ट्रेंड बन गया और इस कैप्शन के साथ मंगलवार को करीब 2.5 लाख पोस्ट साझा की गई. इसमें भारत में हुई कुछ रेप की घटनाओं को इंगित करके भारत की रियलिटी बताने की कोशिश की जा रही थी और कुछ लोग इसके पॉजिटिव में भी कमेंट कर रहे थे. एक्स पर आई इस स्लोगन की बाढ़ की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ट्रेंड को डिफेंड करने के लिए खुद सरकार के नागरिक सहभागिता पोर्टल mygovindia को मैदान में उतरना पड़ा.


देखें पोस्ट






इसलिए चला ट्रेंड


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बात को हवा तब मिली जब 10 दिन पहले झारखंड के दुमका में एक स्पेनिश पर्यटक का सामूहिक गैंग रेप किया गया. झारखंड में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विदेशीयों द्वारा भारत में अपने खराब यात्रा अनुभवों को साझा करने का ट्रेंड चल पड़ा. इसी बीच कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारत की छवि को भी खराब करने की कोशिश की गई, और कहा गया कि ऐसी घटनाएं भारत में रोज होती रहती हैं.


 



इस प्रकार की कई पोस्ट पिछले 10 दिनों के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई,जिसे कई लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया और अपने अकाउंट्स से शेयर किया गया. हालांकि कुछ लोगोंं ने उसे एक्स का एल्गोरिदम भी करार दिया और कहा कि एक्स जानबूझ कर ऐसी पोस्ट को बढ़ावा दे रहा है जिसमें " भारत के साथ क्या गलत है" कैप्शन लिखा हुआ है. इसके बाद भारत के कुछ यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर कुछ बदलाव के साथ ऐसे ही पोस्ट साझा किए. इसमें दूसरे देशो में हुई इस प्रकार की घटनाओं को साझा किया गया. उद्देश्य था भारत के खिलाफ चल रहे ट्रेंड को डिफेंड करना.


यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन में बिना टिकट घुसा ये बच्चा...फिर हुआ कुछ ऐसा...वायरल हो रहा वीडियो