Trending News: सोशल मीडिया की संभावनाओं भरी दुनिया में कब कौन सी चीज वायरल हो जाए, या फिर किस चीज पर यूजर्स का ध्यान खींचता चला जाए. इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है. जिसके कारण आए दिन कई हैरतअंगेज चीजें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं. जिनमें से कुछ ही यूजर्स का ध्यान खींच पाती है. 


हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें लगातार महंगे हो रहे अनाज में शामिल गेहूं की काफी कम कीमत देख यूजर्स चौंक गए हैं. तस्वीर को सोशल मीडिया पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसमें एक बिल को देखा जा रहा है. जिसमें की गेहूं के एक किलो की कीमत 1.6 रुपये बताई जा रही है.






पुराने बिल की तस्वीर वायरल


 तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने कैप्शन देते हुए बताया कि 35 साल पहले उनके दादा जी ने भारतीय खाद्य निगम को 1.6 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं बेचे थे. फिलहाल इतने पुराने बिल को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. दरअसल यह तस्वीर काफी पुराने बिल की है. जो की साल 1987 का बताया जा रहा है. फिलहाल वर्तमान समय में 25 से भी ज्यादा रुपये प्रति किलो बिक रहे गेंहू का इतना कम दाम देख जहां यूजर्स दंग रह गए हैं. 


यूजर्स का खींचा ध्यान


फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 85 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देखा और एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. लगातार यूजर्स इसे रिट्वीट करते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि अब इतने कम दाम में गेंहू खरीदने के लिए उन्हें टाइम ट्रैवल करना पड़ेगा. वहीं कुछ का कहना है कि इतना सस्ता अनाज अब मिल पाना बेहद मुश्किल है. वहीं कुछ यूजर्स के अनुसार लगातार बढ़ रही मंहगाई आम इंसान के जीवन पर काफी बूरा प्रभाव डाल रही है.


यह भी पढ़ेंः Video: मेट्रो में सीट पर डांस करती दिखीं लड़की और फिर एकदम से झूलने लगी