Watch: जुगाड़ तकनीक से मिनटों में की गेंहू कटाई, क्रिएटिविटी से शख्स ने किया हैरान - वायरल हो रहा वीडियो
Trending News: एक शख्स इन दिनों अपनी क्रिएटिविटी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है. जिसमें उसे अनोखे जुगाड़ से तेजी से गेंहू काटते देखा जा रहा है.
![Watch: जुगाड़ तकनीक से मिनटों में की गेंहू कटाई, क्रिएटिविटी से शख्स ने किया हैरान - वायरल हो रहा वीडियो Wheat harvesting done in minutes with jugaad technique person was surprised by his creativity Watch: जुगाड़ तकनीक से मिनटों में की गेंहू कटाई, क्रिएटिविटी से शख्स ने किया हैरान - वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/d5377f41ace1741ba58aa233711cc564_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jugaad Technique: दुनिया कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन आज भी पेट भरने के लिए उगाए जाने वाले अनाज को पैदा करने के लिए काफी कड़ी मेहनत लगती है. वैज्ञानिक युग में भले ही खेती-किसानी के लिए बड़ी से बड़ी मशीनरी का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां किसानों के गरीब होने के कारण आज भी पारंपरिक खेती काफी मेहनती होती है.
फिलहाल मिट्टी को उपजाऊ बनाने से लेकर फसल बोने और उसकी कटाई करने तक के लिए इन दिनों कई क्रिएटिव लोग जुगाड़ लगाते नजर आ रहे हैं. जो अक्सर अपने जुगाड़ू दिमाग से कुछ नया बनाकर मेहनत भरे काम को काफी आसान बना रहे हैं.
Between tradition and modernity.
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 15, 2022
Harvest wheat.😃😃😃 pic.twitter.com/gbv0oaFLyf
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स गेंहू से भरे खेत में तेजी से फसल की कटाई करते देखा जा रहा है. इसके लिए वह किसी अत्याधुनिक उपकरण के बजाए अपने पारंपरिक उपकरणों के साथ थोड़ी बहुत मोडिफिकेशन कर इसे तेजी से करते देखा जा रहा है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया है हार्वेस्टिंग का यह जुगाड़ कई लोगों को पसंद आया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वीडियो को Tansu YEĞEN नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक करीब1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स अपने रिएक्शन दर्ज कराते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)