मुंबई की लोकल ट्रेन को शहर की लाइफ लाइन जाता है. लोकल ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर से इस बात का पता लगता है कि मुंबई के लोगों के लिए लोकल ट्रेनों कितना महत्व है. 1 फरवरी को कई महीनों के बाद लोकल ट्रेन के फिर से शुरू होने पर एक शख्स ट्रेन में चढ़ने से माथा टेककर प्रणाम कर रहा है.


इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ट्विटर पर हजारों लाइक और कमेंट इस पर आ रहे हैं. जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इसे शेयर किया. उन्होंने लिखा "भारत की आत्मा ... मैं प्रार्थना करता हूं कि हम इसे कभी न खोएं ..."


 





लेखक देवदत्त पट्टनायक ने इस पर कहा "केवल मुंबईकर इस एक्शन की सुंदरता को समझेंगे. ”





बेंगलुरु डिविजनल रेलव मैनेजर अशोक कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की कि तस्वीर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर ली गई थी. उन्होंने कहा कि तस्वीर से पता लगता है कि मुंबई लोकल को मुंबई की लाइफ लाइन क्यों कहा जाता है.









पिछले साल 22 मार्च को से बंद थी लोकल ट्रेन
गौरतलब है कि कोविड -19 के प्रकोप के कारण पिछले साल 22 मार्च की आधी रात को उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को स्पेंडड कर दिया गया था. यह सस्पेंशन कई दशकों में पहली बार हुआ था. मुंबई की लोकल ट्रेनें कुछ दिनों को छोड़कर सालों से बिना रुके चलती रही हैं. 1974 में ट्रेड यूनियन की हड़ताल के कारण मुंबई में लगभग 20 दिनों के लिए ट्रेनें नहीं चली थी.


यह भी पढ़ें-


लाल किला हिंसा: धर्मेंद्र सिंह हरमन नाम का एक और उपद्रवी अरेस्ट, अब तक 124 की हुई गिरफ्तारी


ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह के परिजनों से मिलेंगी प्रियंका गांधी, रामपुर रवाना