Watch: जब आपस में भिड़ गया किंग कोबरा का झुंड, देखें ये वायरल वीडियो
दरअसल, यह वीडियो सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति किंग कोबरा का है. इस वीडियो में किंग कोबरा का एक झुंड देखा जा सकता है जो एक छोटे से पेड़ पर आपस में उलझा हुआ है.
सोशल मीडिया पर कंटेंट और मजेदार वीडियोज की तो भरमार है ही, लेकिन दुनिया में भी कई अजूबे होते हैं जो किसी इंटरेस्टिंग कंटेंट से कम नहीं होते हैं. प्रकृति के इन अजूबे दृष्यों के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. कुदरत के ऐसे ही एक कारनामे का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आपस में भिड़ गया किंग कोबरा का झुंड
दरअसल, यह वीडियो सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति किंग कोबरा का है. इस वीडियो में किंग कोबरा का एक झुंड देखा जा सकता है जो एक छोटे से पेड़ पर आपस में उलझा हुआ है. वीडियो में करीब 5-6 किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं जो पेड़ पर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. वीडियो देख कर लगा रहा है कि ये आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे से ऊपर आने की कोशिश कर रहे हैं. सभी अपना फन फैलाए हुए हैं.
View this post on Instagram
वीडियो को यूजर्स कर रहे हैं पसंद
इस लड़ाई में कुछ किंग कोबरा पेड़ के बिल्कुल ऊपरी सिरे पर पहुंच गए हैं, जबकि कुछ नीचे की तरफ फन फैलाए हैं. इस भिडंत के दौरान ऊपर पहुंचे हुए किंग कोबरा में से एक अचानक फिसलकर नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को अबतक काफी लोग देख चुके हैं. यूजर्स इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसे अबतक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake._.world नामक पेज पर शेयर किया गया है. हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल