Video: सोने चांदी की पानी पुरी को मार्केट में बिकता देख भड़के यूजर्स बोले....इसे तो बख्श देते
Viral Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत की रोड़ साइड डिश पानीपुरी पर सोने का कवर चढ़ा कर बेचा जा रहा है. यही नहीं दुकानदार पानी पुरी में आलू के मसाले की जगह काजू बादाम डालता दिख रहा है
![Video: सोने चांदी की पानी पुरी को मार्केट में बिकता देख भड़के यूजर्स बोले....इसे तो बख्श देते When gold and silver pani puri was seen being sold in the market users got angry trending Video: सोने चांदी की पानी पुरी को मार्केट में बिकता देख भड़के यूजर्स बोले....इसे तो बख्श देते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/bd5b813f75f8848a088ffcb56002fcf71713160899402855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोलगप्पे, पानीपुरी, फुलकी या फिर कुछ और ये सभी नाम हैं भारत की सबसे ज्यादा खाई जाने वाली रोड साइड डिश पानीपुरी के.भारत में हर गली मोहल्ले में मिलने वाली पानी पुरी को अमीर से लेकर गरीब तक हर कोई खाता है. यह स्वाद में बेहद अच्छी और सस्ती भी होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोने की पानीपुरी बेची जा रही है इसे देखकर लोग भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि कम से कम पानी पुरी को तो छोड़ देते.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत की रोड़ साइड डिश पानीपुरी पर सोने का कवर चढ़ा कर बेचा जा रहा है. यही नहीं दुकानदार पानी पुरी में आलू के मसाले की जगह काजू बादाम डालता दिख रहा है, और पानी की जगह शहद डाला जा रहा है. पानी के नाम पर एक ठंडी ड्रिंक इसमें मिलाई जा रही है. दुकानदार इसे बड़े ही रॉयल अंदाज में 6 पीस के साथ परोसता दिखाई दे रहा है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगो की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को cherishing_the_taste नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 51 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपने अपने रिएक्शन भी देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पानीपुरी को पानीपुरी ही रहने दो, महलों की रानी मत बनाओ. एक और यूजर ने लिखा..पानीपुरी के साथ ऐसा व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये रोड़ साइड पानीपुरी का मुकाबला नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें: Viral Video: खेल खेल में शेरों के बीच फंस गया शख्स, पड़ गए लेने के देने, फिर जो हाल हुआ...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)