ऐसा कहा जाता है कि जानवर प्यार की भाषा समझते हैं,जानवर प्यार की भाषा को दिल के अंदर तक महसूस करते हैं. इनका मन भी कोमल होता है. ये बोल नहीं पाते तो भावों के जरिये मन की बात बयां कर देते हैं, लेकिन इनका मूड बदल जाए और कब वार कर दे आप समझ भी नहीं पाएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से.
आईएफएस अफसर ने शेयर किया वीडियो
भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) एक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक दिल दहला देने वाला दृश्य है, जिसमें एक हाथी 2 लड़कों के पास आ रहा है, लेकिन ये लड़के लोग पीछे हटने के बजाय हाथ में चप्पल लेकर हाथी को डरा रहे हैं. पोस्ट किए गए वीडियो के साथ परवीन कासवान ने कैप्शन में लिखा है कि दर्शकों से यह सोचने का आग्रह करता है कि इस परिदृश्य में असली जानवर कौन है.आईएफएस अधिकारी का कहना है कि यह एक बार फिर मानव-वन्यजीव संपर्क को लेकर चिंता बढ़ा दी.फिर ये दिग्गज आरोप लगाते हैं और हम उन्हें हत्यारा कहते हैं. ऐसा कभी न करें, यह जीवन के लिए खतरा है.बता दें ये वीडियो असम का है.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
कुछ ही सेकेंड के बाद वीडियो में और भी लोग नजर आ रहे हैं. हालांकि, जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है उसमें देखा गया कि हाथी एक बार फिर से वापस उसकी तरफ आता है और वो लड़के वापस भागते हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.ये वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है.एक यूजर ने लिखा, अपनी जान को अत्यधिक खतरे में डाल रहे हैं. एक ने कहा, उन पर मामला दर्ज करो. उन्हें सलाखों के पीछे डालो.