Video: एसी मकेनिक ने खोला AC का फिल्टर तो उड़ गए होंश...खतरनाक जीव ने बना रखा था अपना बसेरा
Viral Video: एक शख्स घर के एसी की साफ सफाई कर रहा है. जैसे ही वो एसी का फिल्टर खोलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं, क्योंकि एसी के फिल्टर में करीब 7 से 10 चमगादड़ो ने अपना घर बनाया हुआ रहता है
![Video: एसी मकेनिक ने खोला AC का फिल्टर तो उड़ गए होंश...खतरनाक जीव ने बना रखा था अपना बसेरा When the AC mechanic opened the AC filter bats had made a home in it trending Video: एसी मकेनिक ने खोला AC का फिल्टर तो उड़ गए होंश...खतरनाक जीव ने बना रखा था अपना बसेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/061507cc057add37a84f9674262309bd1713700868414855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: अक्सर आप जब पुरानी चीजों की साफ सफाई करते हैं तो आपको कई चौंकाने वाली चीजें मिलती है. कई बार ये चीजें काम की होती है तो कई बार ये आपके लिए परेशानियां लेकर आती है. ऐसे में गर्मियां आ गई है लोग अपने सूकून के लिए कूलर और एसी की सफाई कर रहे हैं. ऐसे में आपको सफाई करते हुए खास सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको सावधान रहने पर मजबूर कर देगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घर के एसी की साफ सफाई कर रहा है. जैसे ही वो एसी का फिल्टर खोलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं, क्योंकि एसी के फिल्टर में करीब 7 से 10 चमगादड़ो ने अपना घर बनाया हुआ रहता है. आप भी जब वीडियो को देखेंगे तो एसी की साफ सफाई से पहले सावधान हो जाएंगे. पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें एसी के अंदर सांप को भी बैठे हुए देखा गया है. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को 𝐌𝐚𝐣𝐢𝐬𝐡𝐚 𝐚𝐢𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगो ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आपके घर पर किसी ने काला जादू किया है. एक और यूजर ने लिखा...भाई एसी घर में लगी है या जंगल में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Air India Viral Video: पैसेंजर्स के लगेज को कूड़े की तरह फेंका, एयर इंडिया के कर्मचारियों का वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)