कहते हैं इंसानों से अधिक वफादार जानवर होते हैं. उनके साथ प्रेम से पेश आने पर वे भी आपको उतना ही प्रेम करते हैं. जानवरों की वफादारी और उनके प्रेम का उदाहरण हम अक्सर अपने आसपास भी देखते हैं. इंटरनेट पर भी ऐसे वीडियोज दिख जाते हैं जिनमें पालतू जानवरों का अपने मालिक के लिए प्रेम देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय अपने मालिक को बचाते हुए नजर आ रही है.
मालिक को बचाने के लिए दौड़ पड़ी गाय
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ा सा खाली मैदान है जिसमें दूर ढेर सारे मवेशी बैठे हुए हैं. वहीं, एक आदमी थोड़ी दूरी पर खड़े होकर मवेशियों को देख रहा है. तभी पीछे से एक शख्स आकर आदमी को मारने लगता है. इसके बाद जो होता है वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि जब वह शख्स पीछे से उस आदमी को मार रहा होता है, तभी मवेशियों के झुंड में बैठी एक गाय सामने से दौड़ती हुई आती है और मारने वाले शख्स की ओर झपटती है. हालांकि, गाय का मालिक उसे पकड़ लेता है और मारने वाला शख्स वहां से बचकर भाग जाता है.
मालिक के लिए गाय का प्रेम देखकर हो जाएंगे इमोशनल
वीडियो देखने पर पता चलता है कि गाय के मालिक को पीछे से मारने वाला शख्स उसके पहचान का ही है और उसके साथ मजाक कर रहा होता है. पर गाय को लगता है कि कोई उसके मालिक को नुकसान पहुंचा रहा है और इसलिए वह उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ती है. गाय का अपने मालिक के लिए ऐसा प्रेम देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे.
यह वीडियो janamamad47 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 21 मिलियन लोगों ने पसंद किया है और इसे अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: रेस्टोरेंट में 'बुलेट ट्रेन' से परोसा जाता है खाना, ये टेक्नोलॉजी देखकर दंग रह जाएंगे आप
Watch: छात्रा से पूछा गया सवाल- एक साल में कितने महीने होते हैं? जवाब सुनकर लोगों ने पीट लिया सिर