Video: सर्फिंग बोर्ड से स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, गिरते ही निकल पड़ी दर्दभरी चीख
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा रहा है. जिस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और उसे गिरने के कारण चोट लग जाती है.
Stunt Viral Video: इन दिनों युवाओं में स्टंट (Stunt Video) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. वह नए-नए अजीबोगरीब कारनामे (Amazing Video) करते दिखाई दे रहे हैं. जिसे परफॉर्म करते समय कई बार उन्हें घातक चोट तक लगते देखी जा रही है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. इसे देख यूजर्स की रूह कांप गई है.
वीडियो में एक शख्स को काफी हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम देने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपना नियंत्रण खो बैठता है, जिसके कारण उसे इसकी बहुत दर्दनाक सजा मिलती है. वीडियो में शख्स को बूरी तरह से गिरते देखा जा सकता है. इसके कारण उसकी पसलियों में चोट आ सकती हैं.
View this post on Instagram
सर्फिंग बोर्ड के साथ कर रहा स्टंट
फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर फेल फ्रेंजी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स नदी किनारे पर सर्फिंग बोर्ड हाथ में लिए तेजी से आते देखा जा रहा है. जिसे वह पानी में गिरा कर उस पर सवार हो जाता है. आगे देखा जा रहा है कि वह सर्फिंग बोर्ड को पैरों से उछालकर एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ाने की कोशिश करता है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
इसी दौरान वह अपना बैलेंस सर्फिंग बोर्ड से खो देता है और स्लिप होकर गिर जाता है. गिरते समय शख्स सीधे प्लेटफॉर्म की तीखी सतह पर गिरता है. जिससे उसे काफी ज्यादा चोट आ जाती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.
यह भी पढ़ें-
Video: खराब लिफ्ट के कारण शख्स की हो जाती मौत, समय रहते बच गई जान