Delhi Viral Video: लड़की रील बना रही थी तभी कर दिया कुछ ऐसा, पास खड़ा लड़का चला गया सदमे में, देखें वायरल वीडियो
Delhi Viral Video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की खड़ी हुई नजर आ रही है. लड़की क्या करने वाली किसी को नहीं पता. लड़की की गलती से लड़के के साथ होते-होते रह गया हादसा
Delhi Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है और यह बात जितनी बार भी कहीं जाए उतनी बार कम है. जब से सोशल मीडिया में तेजी आई है तब से लोग जल्दी फेमस होने की चाहत में कुछ भी कर दे रहे हैं. कोई कैसी भी वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर डाल दे रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. वीडियो वायरल हो और उन्हें फेम प्राप्त हो जाए. ऐसे लोगों को बिल्कुल भी परवाह नहीं होती कि वह कहां खड़े हैं? उनके आसपास कौन लोग खड़े हैं.
वह जो कर रहे हैं. क्या वह दूसरे लोगों के लिए सही है. क्या उससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. यह सब ख्याल उनके दिमाग में बिल्कुल भी नहीं आते. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के कनॉट प्लेस में भीड़ वाली जगह में अचानक से एक लड़की ने ऐसी लड़का शुरू कर देती है. डांस शुरी करते ही वह कुछ ऐसा करती है कि वहां खड़ा लड़का उसे देखकर दंग रह जाता.
रील बनाने वक्त हादसा हो गया होता
पहले लोग बाजार में खरीदारी करने जाते थे या घूमने जाते थे, मौज मस्ती करने जाते थे. लेकिन अब ऐसी जगह में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले बड़ी मात्रा में आते हैं. कोई किसी टॉपिक पर तो कोई किसी टॉपिक पर तो कोई बिना किसी टॉपिक पर बस वीडियो बना रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की खड़ी हुई नजर आ रही है. लड़की क्या करने वाली किसी को नहीं पता. लड़की एकदम से डांस करना शुरू कर देती है.
जैसे ही लड़की डांस करनी शुरू करती है. वैसे ही पास से एक लड़का गुजरता है. लड़की का एक हाथ लड़के के पेट से टकराते-टकराते बच जाता है. लड़की अपने डांस में मगन है. लेकिन लड़का ये देख के काफी शाॅक्ड नजर आता है. फिर काफी देर तक वह उस लड़की को देखता रहता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग जहां लड़की की बुराई कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस लड़के से हम दर्दी दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'वह बेचारा अभी भी शाॅक में है.'
एक यूजर में लड़की का मजाक उड़ाते हुए लिखा है,'यह वायरस दिल्ली तक पहुंच चुका है कृपया सावधान रहें.' एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया है ,'स्प्रेडिंग पॉल्यूशन इन पब्लिक.' तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ,'कोई इसे थप्पड़ क्यों नहीं मारता.' तो एक और यूजर ने कमेंट किया है,'अरे दीदी वह दिल्ली है बंगाल नहीं लोग उठाकर बाहर फेंक देंगे.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: पिता ने चलती बाइक पर बच्चे को ठंड से बचाने के लिए जो किया देखकर लोग बोले, 'पापा तो ऐसे ही होते हैं'