Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है, हर किसी को पड़ी है फेमस होने की. ऐसे में कॉलेज के छात्रों पर ये भूत बहुत पहले से चढ़ा हुआ है. जवान लड़कों में फेमस होने और लड़कियों के बीच रोला जमाने का भूत कभी कभी इस तरह उतरता है कि वो अगर इसे चढ़ाना भी चाहें तब भी वापस नहीं चढ़ता. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल हो रहे वीडियो में एक कॉलेज छात्र के साथ. राजा बाबू लड़कियों को रिझाने के लिए कॉलेज के कैंटीन में स्टंट दिखा रहे थे, तभी स्टंट का भूत कुछ ऐसा उतरा कि अब चढ़ाए नहीं चढ़ेगा. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ पापा के परे के साथ.
छलांग लगाई और टूट गई हड्डी
कैंटीन में लगी गोल टेबल खामोशी से खड़ी एक ऐसे कस्टमर का इंतजार कर रही थी जिसे भूख हो और वो शांति से उस पर रखकर खाना खा सके, लेकिन टेबल की इच्छा पूरी ना हो पाई और उस पर पहुंच गया पापा का परा. जिसे बिना पंखों के उड़ने की ललक सी पैदा हो रही थी. इन भाई साहब ने टेबल पर खाना रखने से ज्यादा ठीक खुद ही को रखना अच्छा समझा और लगाने लगे छलांग. लेकिन टेबल भी राजा बाबू से बड़ी वाली थी. मानों कह रही हो कि मुझ पर खाना रखना शोभा देता है, छपरियों के स्टंट नहीं. जैसे ही पापा के परे ने छलांग लगा कर टेबल पर चढ़ना चाहा वैसे ही टेबल ने मुंह फेर लिया और पापा का परा उड़ने के बजाए जमीन पर धड़ाम से गिरा.
देखें वीडियो
कमर में घुसी टेबल
जैसे ही राजा बाबू ऊर्फ पापा का परा जमीन पर गिरा टेबल भी उसके साथ नीचे गिरी, और टेबल पर लगी ठोस लकड़ी की गोल प्लेट बाबू जी की कमर में घुस गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के की पसलियों की कुछ हड्डियां टूट गई है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी है. इससे उसे काफी ज्यादा चोट पहुंची है, इतनी चोट की शायद अब कभी वो ऐसे स्टंट की कोशिश भी नहीं करेगा. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उतर गया भूत
indianaccidents नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक यूजर ने लिखा...क्या हुआ भैया, निकल गई हवा, उतर गया भूत. एक और यूजर ने लिखा....लड़के की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, अब शायद वो कभी चल नहीं पाएगा ना ही खड़ा हो पाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये लोग यह भी नहीं सोचते कि मां बाप पर क्या गुजरेगी.
यह भी पढ़ें: अजीब जिद! पढ़ूंगा तो बस यहीं से, 16 सालों से एक ही कॉलेज का एंट्रेंस दे रहा छात्र