Watch Video: घर में यदि छोटा बच्चा हो तो वह सबके लिए खिलौना बन जाता है, उसकी एक मुस्कान आपका दिन बना देती है. लेकिन जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, उस घर के सदस्यों की बच्चों के प्रति जिम्मेदारी भी काफी बढ़ जाती है. हर वक्त उनकी देखभाल करनी पड़ती है. बच्चा बेहद चंचल होता है, उसे अच्छे-बुरे की समझ नहीं होती. इसलिए हर वक्त उसका ध्यान रखना पड़ता है. जरा सी लापरवाही उस बच्चे की जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है. यदि आपके घर में छोटा बच्चा है तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभिभावकों की लापरवाही से जा सकती थी बच्ची की जान
इस बच्चे के अभिभावकों की एक लापरवाही इस बच्ची की जिंदगी ले सकती थी. वीडियो में एक बच्ची घर के आंगन में खेलती दिखाई दे रही है. थोड़ी में वह खेलती-खेलती स्विमिंग पूल के पास आ जाती है और घुटनों के बल चलकर स्विंमिंग पूल में उतर जाती है. अब बच्ची को तैरना तो आता नहीं, इसलिए वह पानी में डूबने लगती है. वह पानी में झटपटा रही होती है. इतने में ही उसका पिता कमरे के अंदर से दौड़ता हुआ आता है और बच्ची को बचाने के लिए स्विंमिंग पूल में छलांग लगा देता है.
यह भी पढ़ें: Watch: महिला ने अपने पालतू कुत्ते को लाल रंग में किया पेंट, यूजर्स का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि यदि बच्ची का पिता आने में जरी सी देरी कर देता शो शायद यह बच्ची आज जिंदा न होती. यह वीडियो सबके लिए एक बड़ी सीख है कि कभी भी बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. वे नादान होते हैं और उन्हें इस बाद की बिल्कुल खबर नहीं होती कि क्या अच्छा है और क्या बुरा. इसलिए हर वक्त उनकी निगरानी की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Watch: वियतनामी फूड ब्लॉगर ने पहली बार खाई जलेबी, तारीफों के बांधे पुल