नशे में पगला गया है बेचारा! ऑटो से पेट्रोल पंप उड़ाने चला था शख्स, रिक्शा समेत मुंह के बल गिरा, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक शराब के नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप की मशीन को उड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है.

आपने फिल्मों में हीरो को बाइक से स्टंट मारते और एक झटके में पेट्रोल पंप उड़ाते देखा होगा, लेकिन जनाब, असली जिंदगी में ऐसा करने के लिए टैलेंट से ज्यादा बैलेंस चाहिए. एक नशे में धुत शख्स ने ऑटो रिक्शा में बैठकर पेट्रोल पंप की मशीन उखाड़ने की ठानी, लेकिन हुआ उल्टा. मशीन तो अपनी जगह रही, जनाब खुद ऑटो समेत जमीन पर धड़ाम हो गए. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर पेट पकड़कर हंस रहे हैं. आइए, जानते हैं कैसे बना यह "Fast & Foolish" मोमेंट.
ऑटो रिक्शा से पेट्रोल पंप उड़ाने चला था शख्स
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक शराब के नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप की मशीन को उड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है. लेकिन उसकी यह कोशिश बड़ी ही मजेदार तरीके से विराम तब लेती है जब वह मुंह के बल गिर पड़ता है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब के नशे में धुत होकर ऑटो रिक्शा से पेट्रोल पंप की मशीन उड़ाने की कोशिश करता है. लेकिन उसके इसके बाद वो ऑटो समेत वहीं पर मुंह के बल गिर पड़ता है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
A man "attempted" to demolish a petrol pump using an autorickshaw, Somewhere in Kerala pic.twitter.com/WKDQ8GuxmR
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 18, 2025
मुंह के बल धड़ाम से गिरा
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपने ऑटो रिक्शा में सवार होकर तेजी से पेट्रोल पंप की मशीन की ओर बढ़ता है. ऐसा लगता है जैसे वह किसी एक्शन फिल्म का सीन रिक्रिएट करने की कोशिश कर रहा हो. लेकिन शराब के नशे में उसका संतुलन बिगड़ जाता है, और वह मशीन से पहले ही ऑटो समेत जोरदार तरीके से मुंह के बल गिर जाता है. घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी और वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. कुछ लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नशे में इतना धुत था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.
यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शराबी है, हरकतें तो करेगा ही. एक और यूजर ने लिखा...अरे भाई पंप उड़ाना था, तू तो खुद ही उड़ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई Fast & Furious 11 की शूटिंग कर रहा था शायद.
यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
