Trending Video: आपने नायक फिल्म में अनिल कपूर का वो नाले वाला सीन तो जरूर देखा होगा. उस सीन में अनिल कपूर को देश बचाने की सजा मिलती है और वो नाले में गिर पड़ते हैं. लेकिन यहां एक शख्स बिल्ली बचाने के चक्कर में नाले में गिर पड़ा. बेचारा बिल्ली बचाने चला था, लेकिन अपनी ही जान फंसा बैठा. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे. हुआ यूं कि एक भलेमानस ने नाले में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन जैसे ही उसने बिल्ली को ऊपर खींचा, किस्मत ने उसे ऐसा धोखा दिया कि खुद ही धड़ाम से नाले में गिर पड़ा. अब इंटरनेट पर लोग इस 'नाले के नायक' को मजेदार कमेंट्स से नवाज रहे हैं. इंटरनेट पर वीडियो जमकर वायरल है.


बिल्ली को बचाने गया था, खुद मुसीबत में पड़ गया


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हीरो बनने चला था लेकिन खुद हीरोइन की तरह नाले में गिर गया. हुआ यूं कि एक दयालु शख्स ने नाले में गिरी एक बिल्ली को बचाने का बीड़ा उठाया. जैसे ही उसने बिल्ली को ऊपर खींचा, किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि बेचारा खुद नाले में जा गिरा. वीडियो में साफ दिखता है कि युवक बड़ी मेहनत से बिल्ली को पकड़ता है और जैसे ही उसे बाहर निकालता है, खुद का बैलेंस खो बैठता है और धड़ाम से नीचे गिर जाता है.






हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे, बिल्ली पर आ जाएगा तरस


उधर बिल्ली बेचारी भी बड़ी मेहनत से बाहर निकलने के लिए ऊपर आई थी, वो भी शख्स के साथ दोबारा नाले में गिर पड़ी. नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर लोटपोट हो रहे हैं. कुछ ने इसे ‘सुपरहीरो की असफल एंट्री’ बताया, तो कुछ बोले बिल्ली की जान गई नहीं, लेकिन बेचारे इंसान की इज्जत जरूर चली गई.


यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को @BunnyFriendy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा...इसने तो नायक के अनिल कपूर की याद दिला दी. एक और यूजर ने लिखा...बिल्ली की जान तो नहीं गई, भाई की इज्जत चली गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कर्म करने गया था, कांड हो गया.


यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है...छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान