Video: काले की बजाए सफेद रंग का दिखा कौवा, यूजर्स बोले पेंट कर बदल लिया कलर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कौवा का वीडियो इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में कौवा काले की बजाए सफेद रंग का नजर आ रहा है. जिस कारण हर कोई उसे हैरत भरी नजरों से देख रहा है.
White Crow Viral Video: हमारे घरों के आस-पास अक्सर हमें काले रंग के कौवे (Crow) देखने को मिल ही जाते हैं. जिनकी आवाज बड़ी ही कर्कश होती है. यहीं कारण है कि हर कोई इन्हें अपनी छतों से भगाते देखा जाता है. फिलहाल साल में एक वक्त ऐसा भी आता है, जब इन्हें पूजा जाता है और खाने के लिए बढ़िया पकवान दिए जाते हैं.
हाल ही में एक कौवा सोशल मीडिया (Social Media) पर रातों रात छा गया है. इसका सबसे बड़ा कारण उसका रंग है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक ट्रैफिक चौराहे पर कौवों के एक ग्रुप को कुछ खाते देखा जा रहा है. इन सभी के बीच एक कौवा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जहां सभी कौवे काले रंग के दिख रहे हैं वहीं यह कौवा सफेद रंग का नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सुर्खियां बटोर रही है. वीडियो में दिख रहे सफेद रंग के कौवे को देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वहीं कुछ का कहना है कि इसके लिए कौवे के डीएनए जिम्मेदार हैं तो कुछ यूजर्स का मानना है कि शरीर में रंग का निर्धारण करने वाले पिगमेंट के सही से विकास नहीं करने पर ऐसा हुआ है.
वायरल (Viral Video) हो रही एक क्लिप को सोशल मीडिया (Social Media) पर आरवीसीजे मीडिया नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स इस पर अपने फनी रिएक्शऩ देते देखे जा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि फेयर एंड लवली का कमाल है, तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि ये कमाल टाइड डिटर्जेंट का है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: घर में घुस कर सो रहे खूंखार तेंदुए को उठाते दिखा शख्स, नजारा उड़ा देगा होश