Watch: काजीरंगा नेशनल पार्क में दिखा सफेद हॉग हिरण, लोग हुए हैरान
Trending News: इन दिनों काजीरंगा नेशनल पार्क में देखा गया सफेद रंग का हॉग हिरण चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका एक वीडियो काजीरंगा नेशनल पार्क के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
Trending News: दुर्लभ जानवरों को देखना हमेशा से ही रोमांचक रहा है. बीते दिनों ऐसी एक घटना असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में घटित हुई जब वहां जंगल में टहलते हुए एक दुर्लभ सफेद हॉग हिरण दिखाई दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जो नेटिजन्स को काफी हैरान करता है.
काजीरंगा नेशनल पार्क में वैसे तो असंख्य वनस्पतियां और जीव हैं. वहीं पार्क के कोहोरा क्षेत्र में 'अल्बिनो हॉग डियर' देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक भूरे हिरण का पीछा करते हुए सफेद हॉग हिरण बेफिक्र होकर चलते नजर आ रहे हैं.
Albino hog deer at Kohora pic.twitter.com/wZUkqNzjmm
— Kaziranga National Park & Tiger Reserve (@kaziranga_) December 16, 2021
दूसरे हिरण के साथ सफेद हॉग हिरण जंगल में घूमते-घूमते घास को सूंघते नजर आ रहा है. हिरण का सफेद रंग एक दुर्लभ वस्तु है, जिसने दर्शकों को चकित कर दिया है. इस बीच बैकग्राउंड में पक्षियों के चहकने की आवाज मूड को काफी रिलैक्स कर देती है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: Sara Ali Khan के गाने पर अतरंगी दादी का 'चका चक' डांस, वीडियो देखकर सब हो रहे हैरान
फिलहाल इस वीडियो को काजीरंगा नेशनल पार्क और रिजर्व द्वारा 16 दिसंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को 14 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: कांच की तरह साफ नदी में हवा के ऊपर तैरती दिखी नाव, वीडियो देख दंग हुए लोग
वीडियो पर नेटिजन्स अपना लाइक और कमेंट दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि वीडियो में दिख रहा सफेद हॉग हिरन काफी सुंदर है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उसे "अद्भुत" और "सुंदर" करार दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, "अपने अनोखे पैट्रन के कारण यह बिग कैट के लिए काफी संवेदनशील है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: टेरेंस लुईस ने Malaika Arora के साथ किया जबरदस्त डांस, फैंस के उड़ाए होश